पंजाब के खिलाड़ियों को CM मान ने किया सम्मानित; 33.85 करोड़ कैश अवॉर्ड दिए..कोच को भी मिलेगी 40% राशि

पंजाब

Punjab News: पंजाब के खिलाड़ियों को सीएम भगवंत मान ने सम्मानित किया है। आपको बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर-35 में नेशनल व एशियन गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को 33,85 करोड़ के कैश अवॉर्ड (Cash Award) देकर सीएम ने सम्मानित किया। खिलाड़ियो में शूटर डॉ. सिफ्त कौर से लेकर कई नाम शामिल हैं। इस मौके पर सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि के बराबर 40 फीसदी कोचों को भी मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में जल्द चुनाव के आसार..मान सरकार ने ग्राम पंचायतों को भंग करने की तैयारी शुरू की!

ओलिंपिक की तैयारी के लिए 15 लाख देंगे

सीएम मान ने आगे कहा कि जो व्यक्ति कामयाब होता है, वह व्यक्ति उस इलाके में रोल मॉडल बनता है। लेकिन, हमारी सरकार ने अब एशियन गेम्स की तैयारियों के लिए आठ लाख दिए, जबकि अब ओलिंपिक के लिए 15 लाख दे रहे हैं। उन्होंने पहले गांव में स्टेडियम व ट्रैक न होने वाले किस्से सुनाए।

इसके साथ ही एक लड़के की कहानी बताई जो कि आर्मी में सिलेक्ट हो गया था, लेकिन मेडिकल से ठीक पहले उसकी रेस लगाते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने टांग टूट कट गई थी। वहीं, खिलाड़ियों की सुविधा के चलते उन्होंने सिंथेटिक ट्रैक पर 26 जनवरी के प्रोग्राम रोक दिए हैं।

पंजाबी तो ग्लोबल सिटीजन है

सीएम भगवंत सिंह ने कहा कि आजादी के बाद पंजाब ने 20 मेडल जीतकर खिलाड़ियों ने खुद को साबित कर दिया कि पंजाबियों को अगर अवसर मिले तो किसी से कम नहीं हैं। सीएम ने कहा कि वह सारी खेलों का पसंद करते हैं। हॉकी टीम को उन्होंने खूब सराहा हम पंजाबी है। पंजाबी ग्लोबल सिटीजन है, जहां पर भी गए, वहां पर कामयाब हो जाते हैं।

125 क्लीनिक जल्दी होंगे शुरू

सीएम ने कहा पूरे पंजाब में अब 650 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं, 125 क्लीनिक 26 जनवरी को और तैयार हो रहे हैं। इन क्लीनिक से उन्हें पता लग रहा है कि कौन से एरिया में कौन सी बीमारी का पता लग रहा है। इससे सरकार समय से इंतजाम कर लोगों की मदद कर रही है

नशे के खिलाफ अब सरकार की यह है रणनीति

भगवंत सिंह मान ने बताया कि नशे से निपटने के लिए उन्होंने नई रणनीति बनाई है। हर साल में 2200 युवाओं को पुलिस में नौकरी देने का काम कर रहे हैं। भर्ती का सारा शेड्यूल बनाया हुआ है। उन्होंने बताया कि इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आठ लाख से अधिक युवा एक साल में ऐसी नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे हैं।
वह ग्राउंड में जा रहे हैं। नशे से दूर रहेंगे। दूसरी तरफ जो नशे की लत में है, उनका मरीज समझकर इलाज करवा रहे हैं। ड्रग या चिट्‌टा के ग्राहक की खत्म कर दिए है नशे के सौदागर इस खेल को नहीं चला पाएंगे।