गुजरात में AAP का लोकसभा कैंपेन लॉन्च करेंगे CM केजरीवाल और CM मान

Trending गुजरात पंजाब राजनीति

Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी गुजरात में सीएम केजरीवाल और सीएम मान लोकसभा कैंपेन लॉन्च करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) गुजरात के दौरे पर हैं। यहां वो लोकसभा कैंपेन (Lok Sabha Campaign) लॉन्च करेंगे।
ये भी पढ़ेः पंजाब लोकसभा चुनाव के लिए AAP के 8 उम्मीदवारों का ऐलान..कांग्रेस से आए जीपी को भी टिकट

Pic Social Media

‘आप’ आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों में तेजी से लगी हुई है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी दौरे पर हैं। आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं। सीएम केजरीवाल गुजरात के लिए लोकसभा कैंपेन लॉन्च करेंगे।

पंजाब के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

वहीं दूसरी तरफ आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के लिए पंजाब में अपने 8 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन उम्मीदवारों में 5 मंत्री शामिल हैं। पार्टी की तरफ से अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, फरीदकोट से कर्मजीत अनमोल, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड्डियां, पटियाला से डॉ. बलबीर सिंह और संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

वहीं जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील रिंकू को टिकट दिया गया है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हुए गुरप्रीत सिंह जीपी को फतेहगढ़ साहिब से मैदान में उतारा गया है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से आप ने अभी गुरदासपुर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना और फिरोजपुर से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।

राजधानी दिल्ली से आप कर चुकी है एक अभियान की शुरुआत

बता दें कि बीती 8 मार्च को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए आम आदमी पार्टी ने अभियान शुरू किया था। पार्टी ने इसके लिए ‘संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल’ स्लोगन जारी किया है। इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और चारों उम्मीदवार मौजूद रहे थे।

इस मौके पर केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन (India Alliance) के सातों उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा था कि वे अकेले उपराज्यपाल और केंद्र सरकार से लड़ रहे हैं। दिल्ली में बीजेपी, उपराज्यपाल और केंद्र सरकार उनके सभी काम रोकने की कोशिश करते हैं। ये दिल्ली के 2 करोड़ लोगों से नफरत करते हैं।

3 बार यहां आप की सरकार बनने से ऐसा किया जा रहा है। 6-7 साल पहले जब वह मोहल्ला क्लीनिक बना रहे थे, तो बीजेपी शासित एमसीडी ने इसे तोड़ दिया था। जब सीसीटीवी कैमरे लगाने चालू किए, तो उपराज्यपाल ने फाइल रोक दी। इसके लिए उपराज्यपाल के घर में 10 दिन तक धरना देना पड़ा था। इसके बाद फाइल मंजूर हुई। मोहल्ला क्लीनिक की बिजली काट दी। किराया और दवाइयां रोककर जांच भी बंद कर दी।