Diwali पर CM बघेल का राज्य की महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान

मध्यप्रदेश राजनीति

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Chhattisgarh Elections 2023: आज देशभर में दिवाली (Diwali) का त्योहार मनाया जा रहा है। जहां लोग अपनों के साथ खुशियां बांट रहे हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने दिवाली के मौके पर बड़ी घोषणा की है। सीएम बघेल ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार (Congress government) रहती है तो महिलाओं को हर साल 15000 रुपये मिलेंगे। सीएम बघेल ने रविवार को ट्विटर (Twitter) पर जानकारी दी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेः यूपी के 15 करोड़ लोगों को पीएम मोदी का दीवाली गिफ्ट, पढ़िए पूरी खबर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Nodia: यूपी के इस शहर में नशे की दवाओं का नेटवर्क, पढ़िए पूरी ख़बर
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की फिर सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना (Griha Lakshmi Yojana) की शुरुआत की जाएगी। जिसके तहत महिलाओं के खातों में हर साल 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी (BJP) भी अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 12 हजार रुपये देने का वादा कर चुकी है। सीएम बघेल ने रविवार को ट्विटर पोस्ट में कहा कि मेरी माताओं-बहनों आज दिवाली के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे। मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने 5 साल काम किया है।
सीएम बघेल का जनता से वादा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं और बहनों को और समृद्ध तथा सक्षम देखना चाहते हैं। इसलिए आज इस शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस की सरकार बनाइए, हम छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत करेंगे। जिसके तहत हम 15 हजार रुपये प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे। सीएम बघेल ने कहा कि मैं सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूंगा कि आपको कहीं लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। न ही कोई फॉर्म भरने (Filling The Form) की जरूरत है। सरकार खुद आपके यहां सर्वे कराएगी। सब कुछ ऑनलाइन रहेगा और सीधे खाते में पैसा मिलेगा।
बीजेपी के जवाब में किया बड़ी घोषणा

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की इस घोषणा को बीजेपी की तरफ से महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की घोषणा का जवाब माना जा रहा है। इस योजना के तहत बीजेपी ने वादा किया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो हर विवाहित महिलाओं के खाते में 12 हजार रुपये प्रति वर्ष जमा किए जाएंगे। आपको बता दें कि राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 नवंबर को पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो चुके हैं और बची हुई 70 सीटों पर दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi