CBSC Board Exam

CBSC Board Exam: बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आ गई

TOP स्टोरी Trending दिल्ली NCR
Spread the love

CBSC Board Exam से जुड़ी बड़ी खबर पढ़ लीजिए

CBSC Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSC बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी की है। इस बार परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) की निगरानी में होंगी। सीबीएसई ने इस साल से सभी परीक्षा केन्द्रों (Examination Centres) पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। कैमरे लगने के बाद ही स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों परीक्षाओं के लिए 44 लाख से ज्यादा छात्र रजिस्टर्ड हैं।
ये भी पढे़ंः IGI Airport: IGI एयरपोर्ट से सफ़र करने वालों की जेब ज़्यादा कटेगी!

Pic Social Media

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने परीक्षाओं के लिए देशभर में लगभग 7800 सेंटर बनाए हैं। दसवीं की प्रमुख परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी से अंग्रेजी के पेपर से होगी, वहीं समापन 18 मार्च को कंप्यूटर ऐप्लिकेशन के पेपर से होगा। बात करें बारहवीं की परीक्षा की तो उद्यमिता विषय व 17 फरवरी को शारीरिक शिक्षा की होगी। बारहवीं का लास्ट पेपर 4 अप्रैल को साइकोलॉजी का होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस बार भी पेपर लीक (Paper Leak) और नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने खास तैयारी की है। संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रहेगी। छात्रों को स्कूल ड्रेस और प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश पत्र पर छात्र का रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, परीक्षा का नाम, छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, परीक्षा सेंटर की पूरी जानकारी, दिव्यांग छात्रों की श्रेणी, एडमिट कार्ड आईडी और किस दिन कौन से विषय की परीक्षा है, इस विषय में सारी जानकारी उपलब्ध है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी, वहीं कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida Phase 2: ग्रेटर नोएडा का फेज 2..जानिए क्या होगी खासियत?

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो होगा एक्शन

साथ ही आपको बता दें कि इस बार अगर कोई भी छात्र परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई अफवाह फैलाएगा या प्रश्न पत्र डालेगा तो छात्र की वर्तमान और साथ ही अगले वर्ष की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया जाएगा। वहीं यदि किसी छात्र ने उत्तरपुस्तिका में गाली या धमकी लिखी या करेंसी रखी तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (मोबाइल फोन सहित) को अपने पास रखना, प्रयोग करना या उपयोग करने के प्रयास करने को भी अनफेयर मीन्स (नकल) में गिना जाएगा। साथ ही उसे परीक्षा नहीं देने दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में छात्रों को किसी प्रकार के फोन, ईयर फोन और अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। बोर्ड की ओर से भेजी जाने वाली मार्किंग स्कीम के आधार पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।