केंद्र के ख़िलाफ़ केरल, दिल्ली, पंजाब के CM का हल्ला बोल..दिल्ली के जंतर मंतर पर मोर्चा

Trending दिल्ली पंजाब राजनीति

Delhi News: केंद्र सरकार के खिलाफ केरल, दिल्ली और पंजाब के सीएम राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर विरोध प्रदर्शन किए। आपको बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ दिल्ली पहुंच गए हैं। सुबह 11 बजे केरल के सीएम अपने पूरे मंत्रिमंडल और गठबंधन के विधायकों के साथ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किए। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब में ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए नया सिलेबस तैयार

Pic Social Media

केरल की सरकार भी केंद्र पर उसके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाई है। केंद्र सरकार पर तीन दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु ने आवंटित राशि में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। कर्नाटक कांग्रेस के नेता तो पहले ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर हैं, इस लड़ाई में तमिलनाडु और केरल के सांसद भी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए हैं।
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके और उसके गठबंधन सहयोगियों के सांसद आज संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन की तैयारी में हैं। केरल के सीएम पिनाराई विजयन और उनकी वाम मोर्चा सरकार के सदस्य आज जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कई नेताओं ने कर राजस्व वितरण में राज्य के साथ हुए “अन्याय” को लेकर बुधवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किए थे। उन्होंने राज्य के हिस्से की राशि तत्काल जारी करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में डिप्टी सीएम और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार समेत राज्य के कई सांसद, मंत्री और विधायक शामिल हुए। शामिल हुए नेता का आरोप है कि कर राजस्व में राज्य की हिस्सेदारी को जानबूझकर कम कर दिया गया है।

Pic Social Media

विरोध प्रदर्शन के दौरान सीएम विजयन ने कहा कि हम भारतीय गणतंत्र के ऐतिहासिक मोड़ पर हैं। एक लोकतंत्र जिसकी परिकल्पना ‘राज्यों के संघ’ के रूप में की गई थी, वह धीरे-धीरे और लगातार ‘राज्यों के ऊपर संघ’ में तब्दील हो रहा है। हम देश भर में, विशेषकर विपक्ष शासित राज्यों में इसकी अभिव्यक्तियां देख रहे हैं। हम सभी इसके खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराने और भारत के संघीय ढांचे को बनाए रखने के लिए एक साथ आए हैं। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार सारे विपक्ष को प्रताड़ित करने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है।

Pic Social media