कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत और श्रीलंका के बीच कल दोपहर 2 बजे वानखड़े के मैदान पर विश्वकप का 33वां मैच खेला जाएगा जहां टीम इंडिया जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्थान कन्फ़र्म करना चाहेगी तो वहीं श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम किसी भी हाल में विश्वकप में बने रहने के लिए जीत दर्ज करना चाहेगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः Pak कोच ने खराब प्रदर्शन के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार
ये भी पढ़ेंः विश्वकप में आने वाले 3 मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम ने वानखेड़े में 20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 11 मैचों में जीत दर्ज की है तो 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने मार्च 2023 में वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था और टीम इंडिया ने 5 विकेट से यह मैच जीता था.बात अगर श्रीलंकाई टीम की करें तो वानखेड़े में टीम ने पांच मैच खेले हैं जिसमें टीम दो में जीतने में सफल हुई है तो तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
लेकिन टीम इंडिया इस मैच में कई बदलवा कर सकती है और हार्दिक के चोटिल होने के बाद टीम के शामिल किये गए शमी और सूर्यकमार ने अपने आप को बेहतरीन अंदाज में साबित किया है जिससे टीम में उनका स्थान फिलहाल कन्फ़र्म ही दिखता है।
लेकिन लगातार मौके मिलने के बाद भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा आराम दे सकते है और उनकी जगह ईशान किशन को टीम में एक बार फिर से शामिल कर सकते है। वहीं गेंदबाजी में भी रोहित शर्मा कुछ बदलाव करते हुए नज़र आ सकते है और लगातार मैच खेले रहे मोहम्मद सिराज को आराम देकर उनकी जगह पर कप्तान अश्विन को टीम में शामिल करने की सोच सकते है,क्योंकि टीम मैनेजमेंट नहीं चाहेगा कि बड़े मैच से पहले उनका कोई फ़ास्ट बॉलर अनफिट हो।
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली,ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव।