ग्रेटर नोएडा में संभलकर खरीदें प्लाट, करोड़ों की अवैध ज़मीन पर चल रहा बुलडोज़र

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में खूब अवैध निर्माण हो रहा है, जिसको लेकर सरकार काफी सख्त रुख अपना रही है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) का बुलडोजर बिसरख (Bisrakh) के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर गरजा है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई में 40 हजार वर्ग मीटर से अधिक जमीन खाली हुई। प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने कहा कि कुछ कालोनाइजर बिसरख के डूब क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा करने कर रहे है। जहां प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर जमीन खाली कराई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के लिए नोएडा BJP दफ्तर का उद्घाटन..डॉ. महेश शर्मा बोले..अबकी बार 400 पार

Pic Social media

वर्क सर्किल तीन (Work Circle 3) के प्रबंधक प्रशांत समाधिया और सहायक प्रबंधक गौरव बघेल के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर किए गए अवैध कब्जे को खाली कराया। लगभग 5 घंटे तक यह कार्रवाई चली। खसरा नंबर-112, 113, 116, 123 और 124 की करीब 40 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जे से मुक्त करा लिया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति ने अवैध कब्जे करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार (NG Ravi Kumar) ने लोगों से अपील की है कि इन कालोनाइजरों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई न बर्बाद करें। ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की अनुमति नहीं है। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।