Bus Service: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था मजबूत होने जा रही है।
Bus Service: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था (Transport System) को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। रोडवेज विभाग (Roadways Department) ने अगले महीने से नोएडा के बोटैनिकल गार्डन (Botanical Garden) से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और परी चौक रूट पर डबल डेकर एसी बसें (AC Buses) शुरू करने का फैसला किया है। इसके साथ ही, नवरात्रि से नोएडा डिपो से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10 मिनी बसें भी चलाई जाएंगी। यह पहल यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक परिवहन विकल्प प्रदान करेगी। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?
डबल डेकर एसी बसें इन रूटों पर चलेंगी
रोडवेज विभाग द्वारा शुरू की जाने वाली डबल डेकर एसी बसें (Double Decker AC Buses) दो प्रमुख रूटों पर चलेंगी। पहला रूट सेक्टर-38ए बोटैनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक तक होगा, और दूसरा रूट बोटैनिकल गार्डन से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते परी चौक तक जाएगा। खास तौर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर यात्रियों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा, क्योंकि वर्तमान में इस रूट पर कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं है। इन बसों का संचालन दिवाली के आसपास शुरू होने की संभावना है।
नवरात्रि से ग्रामीण रूटों पर मिनी बसें
नवरात्रि के अवसर पर नोएडा डिपो (Noida Depot) से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10 मिनी बसें शुरू की जाएंगी। यह कदम ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आवागमन को और सुगम बनाएगा। रोडवेज अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर डबल डेकर बसें चलाने की योजना थी, और अब इसे जल्द लागू किया जा रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मेट्रो विस्तार को अक्टूबर में मंजूरी की उम्मीद
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) ने बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 मेट्रो रूट के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। इस रूट को पिछले महीने पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) से अनुमति मिल चुकी है, और अब केवल कैबिनेट की मंजूरी बाकी है। एनएमआरसी के अधिकारियों को उम्मीद है कि अक्टूबर में यह मंजूरी मिल जाएगी। इसके अलावा, सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो विस्तार की योजना भी है, जिसे अक्टूबर में पीआईबी से अनुमति मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की कई सोसायटी में लोग हो रहे हैं बीमार, ये रही बड़ी वजह
पहले चरण में 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कुल 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है, जिसमें से 300 बसें नोएडा के लिए होंगी। पहले चरण में तीनों प्राधिकरण मिलकर 100 बसें संचालित करेंगे, जिनमें 50-60 बसें नोएडा, 15-20 बसें ग्रेटर नोएडा और शेष यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में चलेंगी। इन बसों को सबसे पहले व्यस्त रूटों पर उतारा जाएगा, और इसके लिए जल्द ही सर्वेक्षण शुरू होगा।
अधिकारियों ने क्या कहा?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा, ‘सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। पहले चरण में भीड़भाड़ वाले रूटों पर ध्यान दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में 15 बसें चलाने का प्रस्ताव है।’
एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद ने कहा, ‘बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 मेट्रो रूट को अगले महीने तक केंद्र से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट के लिए भी केंद्र के साथ चर्चा चल रही है।’
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में 2 चेन स्नैचर पकड़े गए, इनकी धुलाई का वीडियो देख लीजिए
रोडवेज के आरएम मनोज कुमार ने कहा, ‘दिवाली के आसपास डबल डेकर एसी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही, ग्रामीण रूटों पर 10 मिनी बसें भी जल्द शुरू होंगी।’

