Noida-ग्रेटर नोएडा के ये 5 जानलेवा ‘ब्लैक स्पॉट’!

दिल्ली NCR

अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। बावजूद इसके कभी अपनी तो कभी दूसरों की लापरवाही से लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। इसी क्रम में सड़कों पर बने ब्लैक स्पॉट (noida black spots road) को कम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर-18 में दुकान खरीदने का गोल्डन मौका..ना करें मिस

सौ. सोशल मीडिया

नोएडा-ग्रेनो में 5 नए ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जो सभी नोएडा में हैं। अन्य 6 ब्लैक पिछली सूची के शामिल हैं। नोएडा में सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में नैशनल हाईवे 24 पर, सेक्टर 21/25 चौराहा, सेक्टर 16 का रजनीगंधा चौराहा, सेक्टर 104 में हाजीपुर अंडरपास और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 168 में गंदे नाला पर शामिल हैं। नई सूची में नोएडा के महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर 37, सेक्टर 38ए में जीआईपी के मॉल के पास पुराने ब्लैक स्पॉट का नाम बरकरार है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर यामाहा कट, नॉलेज पार्क में जीरो पॉइंट, नॉलेज पार्क में कच्ची सड़क टी पॉइंट पुराने ब्लैक स्पॉट हैं।

ये भी पढ़ें: नोएडा के इन बिल्डरों पर प्राधिकरण का बड़ा ऐक्शन

नोएडा में 7 नए हादसा संभावित क्षेत्र

  • सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में एनएच 9
  • सेक्टर 16 का रजनीगंधा चौराहा
  • सेक्टर 21/25 चौराहा
  • सेक्टर 104 में हाजीपुर अंडरपास
  • नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 168 में गंदा नाला

ये से हटा दिए गए ब्लैक स्पॉट

ट्रैफिक पुलिस ने इसकी नई सूची जारी की। नई लिस्ट के मुताबिक, नोएडा में गिझौड़ रेड लाइट, पर्थला गोलचक्कर और ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक 1 में यमुना एक्सप्रेसवे पर, सूरजपुर का तिलपता गोलचक्कर, कासना का सिरसा गोलचक्कर, बादलपुर में एनएच 34 पर भारत धर्म कांटा और अच्छेजा गेट, दादरी में एनएच मानिकपुर और दनकौर में पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर औरंगपुर पेट्रोल पंप स्थान हट गए हैं।

ब्लैक स्पॉट को ऐसे समझें

केंद्र के मानक के अनुसार, किसी सड़क पर अगर एक ही जगह पर तीन साल में पांच हादसे हो जाएं तो उस पॉइंट के आस-पास के 500 मीटर का एरिया ब्लैक स्पॉट माना जाता है। इसके अलावा किसी खास जगह पर तीन साल में दस मौत हो जाए तो उसे ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया जाता है। राज्य मानक के अनुसार, शहरी क्षेत्र में ये एरिया दो सौ, अर्ध सरकारी क्षेत्र में चार सौ व ग्रामीण क्षेत्र के 600 मीटर एरिया को ब्लैक स्पॉट माना जाता है।

जिले की सड़कों पर कुल 15 ब्लैक स्पॉट चिह्नित थे। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी नई लिस्ट में इनकी संख्या घटकर 11 हो गई हैं। नोएडा में सड़कों से 2 और ग्रेटर नोएडा के 7 हादसा संभावित क्षेत्र कम हुए हैं। वहीं, इस नई लिस्ट में पांच नए ब्लैक स्पॉट शामिल हुए हैं। ये सभी नोएडा में हैं। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 3-3 पॉइंट पिछले वाले ही हैं।

आपको बता दें हर तीन साल के सर्वे के बाद जिल प्रशासन, परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस की ओर से ब्लैक स्पॉट का निर्धारण होता है।

READ: khabrimedia, black spot-Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,