ब्रायन लारा का दावा,400 और 501 रन के रिकॉड को तोड़ेगा ये भारतीय

क्रिकेट WC खेल

Cricket News: क्रिकेट दुनियां में अपने बल्लेबाजी से सालों तक राज करने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ने भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubhman Gill) को लेकर बड़े बड़े दावे किये हैं। ब्रायन लारा के मुताबिक अपने छोटे से करियर में बल्लेबाजी से सभी को हैरान करने वाले शुभमन गिल आगे चल कर कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त करेंगे।
ये भी पढ़ेंः वर्ल्डकप पिच को लेकर ICC का बड़ा खुलासा, इन पिच को बताया बेकार

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः मैक्सवेल-हेड को पछाड़ ICC प्लयेर ऑफ द मंथ बनेंगे मोहम्मद शमी!
वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उन्हें लगता है गिल अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं। ब्रायन लारा ने आगे कहा कि शुभमन गिल मेरे दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। गिल के पास टेलेंट की कमी नहीं है। आने वाले समय में उसका क्रिकेट में राज होगा। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में वह कई रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे।

लारा ने कहा, “गिल मेरे दोनों रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वर्तमान क्रिकेट में गिल सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज हैं। आने वाले समय में वो विश्व क्रिकेट में राज करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि गिल आने वाले समय में कई रिकॉर्ड बनाएंगे। गिल मेरे रिकॉर्ड तोड़ सकता हैं। अगर गिल काउंटी क्रिकेट खेलते हैं तो वह मेरे 501* रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में य़कीनन वह 400 के मेरे रिकॉर्ड से आगे निकलेंगे।”
गौरतलब है कि लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी। लारा के द्वारा बनाया गया 400 रन टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलावा ब्रायन लारा ने साल 1994 में वार्विकशायर की ओर से खेलते हुए 501 रन की पारी खेली थी।

Read ICC-Team India-Mumbai-World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest News in Hindi