Bihar

Bihar: किसानों की आय बढ़ाने बड़ा कदम, नीतीश सरकार ने गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किए 2 अहम प्रोजेक्ट

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है।

Bihar News: बिहार सरकार किसानों (Farmers) की आय दोगुनी करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार कदम उठा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को राज्य सरकार ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की शुरुआत की – बिहार एक्वाकल्चर इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम (Bihar Aquaculture Improvement Programme) और बिहार डेयरी ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट। इन योजनाओं से डेयरी और मत्स्य पालन क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा, जिससे हजारों किसानों और पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा।

Pic Social Media

विकसित बिहार के संकल्प को मिलेगी मजबूती

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार पशुपालन और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राज्य के डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कार्यक्रम में कहा कि बिहार सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और विकसित बिहार के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इन नई योजनाओं से ग्रामीण आजीविका को नई ऊंचाई मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: CM नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, अब हर पंचायत में खुलेगा जीविका दीदी बैंक

तकनीकी नवाचार से बदलेगा डेयरी और मत्स्य क्षेत्र

मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से इन क्षेत्रों में तकनीक आधारित सुधार किए जाएंगे, जिससे राज्य के लाखों किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी। यह पहल नीतीश सरकार के ‘सात निश्चय-3’ के महत्वपूर्ण लक्ष्यों को और मजबूत करेगी, जिसमें ग्रामीण विकास और किसान कल्याण को प्राथमिकता दी गई है।

गेट्स फाउंडेशन का बहुमूल्य सहयोग

विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयालक्ष्मी (Dr. N. Vijayalakshmi) ने कहा कि गेट्स फाउंडेशन की मदद से आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार और डेयरी तथा मत्स्य उत्पादन में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सुधा डेयरी के उत्पादों का निर्यात अब विदेशों में शुरू हो चुका है, जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में डेयरी सेक्टर के मजबूत विकास का प्रमाण है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

किसानों की आय में आएगा उछाल, नए अवसर सृजित होंगे

बिहार डेयरी ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट (Bihar Dairy Transformation Project) के तहत चारा सुरक्षा, पशु प्रजनन, दूध की गुणवत्ता सुधार और डेयरी उत्पादों के विकास पर विशेष फोकस रहेगा। वहीं, बिहार एक्वाकल्चर इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम से मत्स्य पालन का आधुनिकीकरण और वैज्ञानिक प्रबंधन सुनिश्चित होगा। इन दोनों योजनाओं से सतत आय के नए स्रोत पैदा होंगे और ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्रम में विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः Bihar में गेंदा फूल की खेती पर अब मिलेगा 50 प्रतिशत सब्सिडी, CM नीतीश ने किसानों को दी बड़ी सौगात

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के कुशल नेतृत्व में बिहार अब कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनने की राह पर है। ये योजनाएं किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगी और विकसित बिहार के सपने को साकार करेंगी।