Bihar News: बिहार के लोगों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफ़ा

बिहार

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

ये ख़बर उन लोगों के लिए है जो बिहार में रहते हैं या देश के किसी कोने में रहते हैं और बिहार से जुड़े हैं। क्योंकि बिहार को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। पटना से हावड़ा के बीच कुछ ही दिनों के अंदर ये सेमी हाईस्पीड ट्रेन दौड़ने वाली है। इसके ट्रायल की तैयारियां जोरों पर है।

ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

pic-social media

इससे पटना से हावड़ा के बीच ट्रेन चलने से बिहार से झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने-आने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 कोच की होगी, जिसमें यात्रियों के बैठने के लिए सीटें होंगी। हालांकि रेलवे बोर्ड की ओर से अभी इस ट्रेन के संचालन अगला शेड्यूल और किराया नहीं तय किया गया है। अनुमान है  कि पटना से इसे हावड़ा जनशताब्दी के साथ ही चलाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना के लोगों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है..

 रेलवे पटना-हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन के लिए टाइम टेबल और स्टोपेज पर विचार कर रहा है और जल्द ही इसका शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी। 8 कोच की इस ट्रेन में पांच सामान्य और दो एग्जिक्युटिव चेयर कार के डिब्बे होंगे। इसका संचालन हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा। इस ट्रेन का रैक मंगलवार को चेन्नई की कोच फैक्ट्री से पटना पहुंचा था। इसे फिलहाल मेंटेनेंस के लिए राजेंद्र नगर टर्मिनल के यार्ड में रखा गया है।

पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली इस वंदे भारत ट्रेन के रूट और स्टोपेज को लेकर अभी पुख्ता जानकारी नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि इसका संचालन दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन से ही किया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक वंदे भारत पटना से चलकर किऊल या लखीसराय, जसीडीह और आसनसोल रखा जा सकता है। वहां से सीधे यह ट्रेन हावड़ा पहुंचेगी।

6-7 घंटो में तय होगी पटना से हावड़ा की दूरी

पटना और हावड़ा के बीच वंदे भारत के चलने से समय की बचत होने वाली है। बताया जा रहा है कि इन दोनों शहरों के बीच की दूरी मात्र 6-7 घंटे के अन्दर तय हो सकेगी।

READ: BIHAR NEWS-VANDE BHARAT Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi