Bihar सरकार उद्योग लगाने के इच्छुक निवेशकों को 1 रुपये के टोकन अमाउंट पर जमीन देने जा रही है।
Bihar News: बिहार सरकार उद्योग लगाने के इच्छुक निवेशकों को 1 रुपये के टोकन अमाउंट (Token Amount) पर जमीन देने जा रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2026 है। सरकार ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार सृजन (Employment Generation) को बढ़ावा देने के लिए इस पहल की शुरुआत की है, जिसका नाम बिहार इंडस्ट्रियल निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 रखा गया है। योजना के तहत जो निवेशक बिहार में इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं, उन्हें केवल 1 रुपये के टोकन अमाउंट पर जमीन दी जाएगी। यह कदम राज्य के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाने की मजबूरी से राहत दिलाने के उद्देश्य से उठाया गया है। पढ़िए पूरी खबर…

कितने निवेश पर मिलेगी 1 रुपये की जमीन?
इस नए पैकेज के तहत निवेश और रोजगार सृजन क्षमता के आधार पर जमीन प्रदान की जाएगी। 100 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली और 1,000 लोगों को रोजगार देने वाली यूनिट को 10 एकड़ जमीन केवल 1 रुपये में मिलेगी। वहीं, 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले निवेशकों को 25 एकड़ जमीन प्रदान की जाएगी। फॉर्च्यून 500 कंपनियों के लिए 200 करोड़ रुपये के निवेश पर 10 एकड़ जमीन तय की गई है। इसके अलावा अन्य निवेशकों के लिए BIADA अपनी जमीन दरों में 50 प्रतिशत की छूट दे रहा है। राज्य सरकार का संदेश साफ है कि जो निवेश लाना चाहता है, उसे बिहार पूरी मदद देने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ेंः Bihar में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, नीतीश सरकार खोलेगी तीन नए विभाग
जमीन के अलावा क्या-क्या फायदे मिलेंगे?
सिर्फ जमीन ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री लगाने वालों को कई अन्य लाभ भी मिलेंगे। इसमें 40 करोड़ रुपये तक ब्याज सब्सिडी, 100 प्रतिशत SGST की वापसी या प्रोजेक्ट लागत का 300 प्रतिशत तक NET SGST प्रतिपूर्ति पूरे 14 साल तक, और 30 प्रतिशत तक की कैपिटल सब्सिडी शामिल है। निवेशक अपनी जरूरत और योजना के अनुसार इनमें से किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?
इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक निवेशक आधिकारिक पोर्टल https://biada1.bihar.gov.in/ पर जाकर Apply Online सेक्शन में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए नाम, पता और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी। ईमेल आईडी ही लॉगिन यूजर ID बनेगा और पासवर्ड सेट करने के बाद आवेदन पूरा किया जा सकेगा। अधिक जानकारी और सहायता के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 18003456214 जारी किया है।
ये भी पढ़ेंः Bihar: वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने CM नीतीश कुमार को 10वीं बार CM शपथ पर दी बधाई
कहां मिलेगी जमीन की जानकारी?
जिन निवेशकों को यह जानना है कि किस जिले में कितनी जमीन उपलब्ध है, उसकी कीमत क्या है या कौन सा इंडस्ट्रियल एरिया किस प्रकार के उद्योग के लिए उपयुक्त है, वह लैंड बैंक सेक्शन में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा प्लग एंड प्ले शेड के विवरण में यह भी देखा जा सकता है कि कौन-से शेड तैयार हैं, जिससे निवेशक तुरंत काम शुरू कर सकें।

