Bihar गोपालगंज..मोबाइल एप से किताब भी और शिकायत भी

बिहार

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Bihar Gopalganj: गोपालगंज प्रशासन की तरफ से शानदार दो तरह के एप लॉन्च किए गए हैं। पहला ये कि एप के जरिए आप ऑनलाइन अच्छी अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं। दूसरा मोबाइल ऐप के जरिये घर के आसपास की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। जिसका समाधान 48 घँटे के अंदर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: तुलसी के पौधे में बांधे मात्र ये एक चीज, घर में होगी धन की वर्षा

इस मोबाइल ऐप के जरिए अब लोग घर बैठे ही अपने घर, मोहल्ले, गांव या स्कूल के आसपास की समस्याओं का शिकायत या फोटो- वीडियो अपलोड कर शिकायत कर सकते हैं।शिकायत के तुरंत बाद इसपर अमल भी किया जाएगा ताकि लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जा सके।

ये भी पढ़ें: Astro Tips: 4 चीजें कभी ना करें दान, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल!

15 अगस्त के दिन प्रशासन ने एक लाइब्रेरी पोर्टल का भी शुभारंभ किया है। जिसका नाम ‘गोपालगंज का मेरा पुस्तकालय’से इस पोर्टल पर आपको गोपालगंज जिले में मौजूद सभी लाइब्रेरी की जानकारी मिल जाएगी। आप घर बैठे अपने मोबाइल में ही अपने आसपास लाइब्रेरी का लोकेशन का पता कर सकेंगे। उस लाइब्रेरी में किस-किस प्रकाशन की पुस्तकें रखी हुई है। इन सब की आपको डिटेल जानकारी मिल जाएगी। कोई भी व्यक्ति अपने आसपास के लाइब्रेरी में जाकर अधिकतम 7 दिनों के लिए कोई भी किताब अपने नाम रजिस्टर करा सकता हैं। बशर्ते उन्हें पुस्तक मूल्य की 15 फीसदी राशि जमा करनी होगी।

गोपालगंज के डीएम नवल किशोर के द्वारा शुरू की गई इस ऐप के बाद लोगों में खुशी की झलक देखने को मिल रही है और खाश कर के युवा वर्ग काफी उत्साहित है क्योंकि उन्हें किताब अब अपने आसपास ही उपलब्ध हो जाएगा जिसके लिए उन्हें काफी दूर जाना पड़ता था।

READ: khabrimedia, Latest News Gopalganj-Top News Bihar-Bihar News