Bihar

Bihar: विधानसभा में CM नीतीश कुमार का संबोधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास पर रखा विस्तृत रोडमैप

बिहार राजनीति
Spread the love

2005 से बिहार में कानून का राज और विकास का दौर शुरू

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विधानसभा में मात्र 22 मिनट के संक्षिप्त लेकिन प्रभावी संबोधन में पिछले 20 वर्षों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा और भविष्य के मजबूत इरादे जाहिर किए।

Pic Social Media

2005 से बिहार में कानून का राज और विकास का दौर शुरू

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गर्व के साथ कहा, ’24 नवंबर 2005 को पहली बार NDA की सरकार बनी और तब से बिहार में कानून का राज कायम है। पिछले 20 साल से हम लगातार बिहार के सर्वांगीण विकास में जुटे हैं।’ उन्होंने बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत किया है।

शिक्षा-स्वास्थ्य में ऐतिहासिक काम

शिक्षा के क्षेत्र में नीतीश सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ काम किया है। BPSC के माध्यम से 2 लाख 58 हजार सरकारी शिक्षकों की बहाली हुई। नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने फैसला लिया कि उन्हें BPSC की कठिन परीक्षा नहीं, केवल मामूली परीक्षा देनी होगी। अब सिर्फ 77 हजार नियोजित शिक्षक बचे हैं और कुल शिक्षकों की संख्या 5 लाख 20 हजार हो चुकी है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। 27 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, जो जल्द पूरे हो जाएंगे। पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) को 5400 बेड और IGIMS को 3000 बेड का विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जा रहा है।

रोजगार, कृषि और कनेक्टिविटी में बिहार ने रचा इतिहास

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि अब राज्य के किसी भी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंचा जा सकता है। कृषि रोडमैप-2008 के तहत काम करते हुए मछली उत्पादन ढाई गुना से ज्यादा बढ़ा और बिहार इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गया। अब तक 40 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है और अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी-रोजगार देने का संकल्प लिया गया है।

महिला सशक्तिकरण में बिहार सबसे आगे

बिहार पुलिस में महिलाओं की भागीदारी देश में सबसे ज्यादा है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1 करोड़ 56 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Bihar बनेगा रोजगार और शिक्षा का हब, CM नीतीश कुमार की विकास योजनाओं को मिली रफ्तार

सभी वर्गों का समान विकास, मुस्लिम समाज को भी मिला सम्मान

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने हर वर्ग, हर समुदाय का विकास किया है। मुस्लिम समुदाय के लिए भी खास काम हुए हैं – मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई है। सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली और घरों पर सोलर पैनल लगाने का काम जोरों पर है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पीएम मोदी को नमन, विपक्ष को स्पष्ट संदेश

केंद्र सरकार की आर्थिक मदद के लिए सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमन किया और सदन में मौजूद सभी सदस्यों से हाथ उठवाकर अभिनंदन करवाया। विपक्ष को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘दो बार आपको साथ रखा था, आप मेरी हर बात मानते थे। दो बार आपके साथ आया, लेकिन अब कभी नहीं आऊंगा।’

ये भी पढ़ेंः Bihar: बाढ़-तूफान से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करेगी नीतीश सरकार, किसानों के लिए आवेदन की डेट बढ़ी

भविष्य का मजबूत रोडमैप

मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। आने वाले 5 साल में औद्योगिक विकास की रफ्तार और तेज होगी, गांवों के साथ-साथ शहर भी चमकेंगे। बिहार अब विकास के नए कीर्तिमान गढ़ने को तैयार है।