Bigg Boss18: ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में करणवीर ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
Bigg Boss18: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss18) के ग्रैंड फिनाले में करणवीर मेहरा (Karanvir Mehra) ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। शो के पहले रनरअप रहे विवियन डीसेना को हराकर करणवीर ने प्राइज मनी (Prize Money) भी जीती। बता दें कि चुम दरांग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बाहर होने के बाद, करणवीर, विवियन और रजत दलाल टॉप तीन में पहुंचे। टॉप 3 से दर्शकों के प्रिय रजत के बाहर होते ही करण और विवियन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने करण को सीजन का विजेता घोषित किया।
ये भी पढ़ेः Acharya Prashant की किताबें जलाने वालों ने क्यों रची साजिश, क्या है दुष्प्रचार का मकसद?

‘बिग बॉस 18’ विनर को मिली 50 लाख रुपये की प्राइज मनी
करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को ‘बिग बॉस 18’ जीतने के बाद 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली। हालांकि, पहले इस शो की प्राइज मनी ज्यादा होती थी, लेकिन समय के साथ मेकर्स ने इसे घटाया, और पिछले कुछ सीजन से विजेता को 50 लाख रुपये ही दिए जा रहे हैं। ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss18) की शुरुआत 2007 में हुई थी, और पहले सीजन के विजेता राहुल रॉय थे, जिन्हें एक करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी।
करणवीर और विवियन की ‘बिग बॉस’ ने की तारीफ
‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) ने शो के दोनों फाइनलिस्ट, करणवीर मेहरा (Karanvir Mehra) और विवियन डीसेना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दोनों घर में मेरे और दर्शकों के पसंदीदा कंटेस्टेंट रहे। शो के दौरान दोनों भावुक हो गए और एक-दूसरे को गले लगा लिया। विवियन डीसेना, जो शो में ‘कलर्स का लाड़ला’ के रूप में पेश हुए थे, उनकी विजेता बनने की उम्मीदें प्रीमियर से ही बढ़ गई थीं।
ये भी पढ़ेः GST New Rule: बिज़नेस करने वाले GST पर नया नियम पढ़ लीजिए
कौन हैं विवियन डीसेना?
विवियन डीसेना (Vivian Dsena) हिंदी टेलीविजन के चर्चित अभिनेता हैं। उन्होंने 2008 में ‘कसम से’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की। उनका जन्म 28 जून 1988 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था। विवियन की मां हिंदू हैं और उनके पिता पुर्तगाली मूल के ईसाई हैं। वह पहले एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से शादी कर चुके थे, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद 2022 में उन्होंने मिस्र की पत्रकार नूरन अली से शादी की और उनके घर एक बेटी लयान भी है। विवियन को ‘मधुबाला’ और ‘शक्ति’ जैसे शो के लिए जाना जाता है।