छत्तीसगढ़ में CM चेहरे पर बड़ा सर्वे..ज़रूर पढ़िए

छत्तीसगढ़

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Chhattisgarh News: देश में एक बार फिर से चुनावी दौर आ गया है। चुनाव के आने से सभी पार्टियों में चुनाव जीतने के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। आपको बता दें देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले कुछ राज्यों में इसी साल के अन्त में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिनको लेकर सभी राजनैतिक दल तैयारी में लग गए हैं।

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल की दहाड़..MP-छत्तीसगढ़ में भी होगा आर-पार!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः टमाटर पर सवाल..सुधीर चौधरी पर भड़क गईं स्मृति ईरानी

छत्तीसगढ़ में भी साल 2023 के अन्त में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर एक मीडिया एजेंसी ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल सर्वे किया है। इस सर्वे में 18 जुलाई से 19 अगस्त तक 7 हजार 679 लोगों से बातचीत किया गया है। इस सर्वे में जतना से कई सवाल पूछे गए। इन सवालों में एक सवाल ये भी पूछा गया कि मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में जनता की पहली पसंद कौन है।
भूपेश बघेल को जनता कर रही पसंद-सर्वे
इस सवाल का जवाब देते हुए 49 फीसदी लोगों ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ही सीएम के रूप में अपनी पहली पसंद बताया। वहीं सर्वे में 24 फीसदी लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में उनकी पहली पसंद रमन सिंह हैं। टीएस सिंहदेव को 13 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है। वहीं 14 फीसदी लोगों ने इन तीनों में से किसी को अपने सीएम के रूप में पसंद नहीं किया है। इन 14 फीसदी लोगों ने अन्य को सीएम के रूप में अपनी पसंद बताया है।
कांग्रेस को मिल सकती है 48 से 54 सीटें
इस ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की संभावना है, इसके जवाब में छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस को 46 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे ज्यादा 48-54 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर के साथ 35-41 सीटें और अन्य को 13 फीसदी वोट शेयर के साथ 0-3 सीटें मिलने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि राज्य में हुए 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 68 सीटें मिली थीं। तो वहीं बीजेपी को 15 सीटें मिली थीं।
Read Chhattisgarh News, BJP, Sachin Paylat, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi