छत्तीसगढ़ को मिलने जा रहा है ब्रैंड न्यू CM..पढ़िए रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ राजनीति

Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में रविवार तक मुख्यमंत्री के नाम का फैसला हो सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री (CM) को लेकर दावेदारों को लेकर चर्चा का दौर जारी है। अब रेस (Race) में दो नाम मुख्य तौर पर लिया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः एमपी,छतीसगढ़,राजस्थान को मिलेगा नया चेहरा! कौन बनेगा सीएम?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले..नए साल पर इतनी बढ़ेगी सैलरी
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम (Chhattisgarh CM) के चेहरे को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है। सीएम की रेस में कोई किसी को आगे बता रहा है तो कोई किसी दूसरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने के दावे कर रहा है। जैसे कि संकेत मिल चुके हैं कि भाजपा (BJP) तीनों राज्यों में बिल्कुल नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की योजना पर काम कर रही है। पार्टी ने लेकिन ये बात ऑफिशियली नहीं कही है लेकिन संकेत ऐसे ही हैं।

भाजपा अगर इन 3 राज्यों में नए चेहरों (New Faces) को मौका देता है। तो यह कोई पहली बार किया गया प्रयोग नहीं होगा। गुजरात में ऐसा प्रयोग हो चुका है। वहां सितंबर 2021 तक विजय रुपाणी मुख्यमंत्री थे। लेकिन अचानक भाजपा ने भूपेंद्र पटेल को सीएम बना दिया। बीजेपी ने सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं बदला बल्कि पूरा मंत्रिमंडल बदल दिया था।

रविवार तक सीएम के नाम पर होगा फैसला

मुख्यमंत्री की रेस में जिन नेताओं को शामिल बताया जा रहा था। वो खुद को दौड़ में मानने से इनकार कर चुके हैं। राजस्थान और एमपी की तरह छत्तीसगढ़ का मामला भी अटका हुआ है। फैसला भले ही रविवार तक हो सकता है। लेकिन उससे पहले कुछ नाम यहां भी चर्चा में हैं।

इनमें रामविचार नेताम और रेणुका सिंह शामिल हैं। रामविचार और रेणुका दोनों आदिवासी (Aboriginal) समुदाय से आते हैं। लेकिन रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) पर रेणुका का पलड़ा भारी दिखाई देता है। चर्चा भी रेणुका (Renuka) के नाम की ही ज्यादा हो रही है। भाजपा यंग लीडरशिप तैयार करने की जिस योजना पर काम कर रही है। उसमें रेणुका फिट बैठती हैं।

Pic Social Media

क्या है भाजपा की योजना?

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों ने भाजपा को वोट दिए हैं। पार्टी उन्हें नाराज नहीं कर सकती। पहली वजह भाजपा का प्लान 2024 है। जिसमें आदिवासी और पिछड़े वोटर (Backward Voter) की बड़ी भूमिका रहने वाली है और तीसरी वजह झारखंड में होने वाले चुनाव बताई जा रही है। भाजपा को पता है कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी को मुख्यमंत्री (CM) बनाया तो इसका फायदा झारखंड में भी मिल सकता है।

READ: BJP, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Hindi News, Renuka Singh, Raman Singh, Ramvichar Netam, Chhattisgarh, Chhattisgarh CM Name, Chhattisgarh New CM, Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi