बुरी ख़बर..यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 दिन तक नो एंट्री!

दिल्ली NCR

अगले 15 दिनों तक..फिर से सुनिए 15 दिनों तक नोएडा, आगरा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं. डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने, नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और परी चौक पर यातायात दबाव को कम करने के लिए कुछ ट्रायल किये जा रहे हैं. इस कारण दो हफ्ते तक कुछ बदलाव किए जा रहे हैं. खास तौर से भारी और मध्यम माल वाहक वाहनों के लिए डायवर्जन किया जाएगा.

सौ. सोशल मीडिया

नया ट्रैफिक का प्लान समझ लीजिए
1. यमुना एक्सप्रेसवे होकर नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाले वाहन को हिंडन कट से सर्विस रोड उतारकर डबल रोड से नोएडा की ओर सेक्टर 151, 168, 135, 128, 126 होकर भेजा जाएगा. यह वाहन नो एंट्री टाइम में उपयुक्त स्थान पर रुक कर गंतव्य को जाएंगे.

2. यमुना एक्सप्रेसवे से होकर परी चौक की ओर जाने वाले भारी मध्यम माल वाहक वाहन गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट गोल चक्‍कर और शारदा गोल चक्कर से एलजी गोल चक्कर होकर 130 मीटर रोड से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जा सकेंगे.

3. कासना और गौतम बुध यूनिवर्सिटी की ओर से आकर परी चौक होकर जाने वाले वाहन होंडा सीएल चौक से 130 मीटर रोड की ओर जाकर गंतव्य को जा सकेंगे.

4. होंडा सीएल चौक से परी चौक, सूरजपुर की ओर भारी/मध्यम मालवाहक वाहनों का आगमन प्रातः 7 बजे से रात्रि 22 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा.