बड़ी ख़बर..वर्ल्ड क्लास बनेगा नोएडा150 का गोलचक्कर

दिल्ली NCR

अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। क्योंकि एक्सप्रेसवे से लगे नोएडा सेक्टर-150 गोलचक्कर को संवारने की तैयारी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: ख़त्म हुआ इंतजार..नोएडा एक्सटेशन मेट्रो को हरी झंडी

सौ. सोशल मीडिया

गोलचक्कर पर दर्जनों फाउंटने लगाने के साथ इस गोलचक्कर के चारों तरफ हरियाली बढ़ाई जाएगी. इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही बिजली विभाग से संबंधित चल रहे कामकाज की समीक्षा की. साथ ही कार्यों की प्रगति, टेंडर प्रक्रिया में चल रहे काम, औद्योगिक-आवासीय सेक्टरों की प्रगति की जानकारी ली.

सौ. सोशल मीडिया

जी-20 को देखते हुए नोएडा क्षेत्र में डेकोरेटिव तिरंगा लाइट पोल, तिरंगा लाइट, फाउन्टेन्स, पोल्स पर पेंटिंग, फसाड लाइट, पेड़ों का विद्युत सौंदर्यीकरण, अंडरपास में विद्युत सौंदर्यीकरण तथा गोबो प्रोजेक्शन लागने का काम किया जाना है.
इसके अलावा कालिंदी कुंज प्रवेश रास्ते पर विद्युत सौंदर्यीकरण एवं एक्सप्रेसवे को विशेष रूप से हाईलाईट किए जाने के निर्देश दिए.

सौ. सोशल मीडिया
सौ. सोशल मीडिया
सौ. सोशल मीडिया

लेजर लाइट शो की बुकिंग ऑनलाइन
इसके साथ ही सीईओ ने नोएडा सेक्टर-91 औषधि पार्क एवं सेक्टर-15ए वाईआरएफ पार्क में संचालित लाइट एंड साउंड शो के टिकट की बुकिंग ऑनलाइन बुकिंग को लेकर भी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

READ: Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News