मीडिया इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ‘शिफ्टिंग’ का काउंडाउन!

TV

Jyoti Shinde,Editor

आज टीवी मीडिया इंडस्ट्री में एक बड़ी ख़बर को लेकर हलचल तेज है। क्योंकि आज की मीटिंग सैंकड़ों पत्रकारों का भविष्य तय करेगी। क्योंकि हज़ारों पत्रकार जो नेटवर्क18 हैदराबाद का हिस्सा हैं..उन्हें उनके पुराने बसेरे से उठाकर नए बसेरे में डालने की तैयारी है। अब से थोड़ी ही देर में (दोपहर 1 बजे) नेटवर्क18 हैदारबाद में बड़ी मीटिंग होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में नेटवर्क18 ग्रुप के कंटेट हेड संतोष मेनन, ग्रुप सीईओ अविनाश कौल और ग्रुप HR हेड पी शक्तिवेल शामिल होने वाले हैं।।

ख़बरीमीडिया को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक नेटवर्क18 हैदराबाद को नोएडा शिफ्ट करने पर शिफ्टिंग को लेकर फैसला आ जाएगा। शिफ्टिंग कब होगी..कितने लोग शिफ्ट किए जाएंगे। कुछ लोगों की नौकरी जाएगी या बचेगी इस पर भी आज की मीटिंग में बड़ा फैसला आने वाला है।

इस मीटिंग ने नेटवर्क18 हैदराबाद में काम करने वाले पत्रकारों की धड़कनें बढ़ा दी है। क्योंकि सबसे अहम बात ये कि नेटवर्क18 ग्रुप का यूपी-उत्तराखंड चैनल पहले ही नए दफ्तर में शिफ्ट में हो चुका है। बाकी हैदराबाद में बचे रीजनल चैनलों को यहां लाने की तैयारी चल रही है।

ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि बीच सेशन में शिफ्टिंग से पत्रकारों के बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ सालों से एक जगह ठिकाना बनाकर रह रहे लोगों को भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इन सबके बीच सवाल पापी पेट का है..तो इसके लिए पत्रकारों को तैयार रहना ही होगा।

READ : Latest Media jobs-jobs in media-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,