बड़ी खबर..लॉ रेजिडेंशिया के बाद ग्रेटर नोएडा की एक और सोसायटी में छत से टूटकर गिरा प्लास्टर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक के बाद एक छत से प्लास्टर गिरने की खबर ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। एक तरफ लोग सोच रहे हैं कि किसी तरह उन्हें उनका फ्लैट (Flat) मिल जाए। दूसरी तरफ जिन्हें फ्लैट मिला है, उनमें से कईयों की क्वालिटी ख़राब होने की वजह से उनकी छत टूटकर सिर पर गिर रही हैं। बीते शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस तरह के 2 हादसे हुए हैं। शहर की दो सोसायटियों (Two Societies) के फ्लैट की छत से प्लास्टर गिर गया। पढ़िए पूरी खबर…


ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट की रजिस्ट्री का रास्ता साफ़..इन बिल्डरों ने ज़मा कराये पैसा

SDS NRI रेजिडेंशी में खाने पर गिरा प्लास्टर

तस्वीर ग्रेटर नोएडा की एसडीएस एनआरआई रेजीडेंसी सोसायटी (SDS NRI Residency Society) की है। सोसायटी के G-टू टावर के फ्लैट नंबर 1505 में आकाश व वैभव किराये पर रहते हैं। दोनों किचन में खाना बना रहे थे। तभीअचानक प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा उनके उनकी कड़ाई में आ गिरा। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि सोसाइटी में अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। बिल्डर से इसकी शिकायत भी जा चुकी है लेकिन सब बेकार..दूसरी तरफ विकास प्राधिकरण को शिकायत देने से भी कोई समाधान नहीं निकलता है।

लॉ रेजिडेंशिया सोसायटी में हुआ हादसा

दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंशिया सोसायटी (Law Residency Society) की यह घटना है। सोसाइटी के टावर नम्बर 16 के एक फ्लैट का है। साफ देखा जा सकता है कि फ्लैट के अंदर अचानक से छत का प्लास्टर नीचे गिरने लगता है। यह प्लास्टर इतनी तेजी से नीचे गिरता है कि नीचे रखी हुई मेज को भी तोड़ डालता है। जैसे ही प्लास्टर गिरने के बाद तेजी से आवाज होती है तो उसके बाद घर वाले घबराकर अपने कमरों से बाहर आकर देखते हैं और वह चौंक जाते हैं।

हादसे के बाद लोगों में रोष

इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में फ्लैटों से प्लास्टर गिरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लोग अथॉरिटी से बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इसके पहले भी हो चुके हैं हादसे

बता दें कि इससे पूर्व भी कई सोसायटियों के फ्लैटों में प्लास्टर गिरने की घटनाएं घटित हो चुकी है। समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू, पंचशील ग्रींस एक, ऐश्वर्यम सोसायटी, पंचशील हाइनिश समेत गौर सिटी के कई एवेन्यू में प्लास्टर गिरने की घटना घट चुकी है। लोग लगातार इमारतों का सुरक्षा आडिट कराने की मांग कर रहे हैं।

khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi