बिहार के CM नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक..हमलावर कौन?

बिहार

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Bihar Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला एक बार फिर से सामने आया है। पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय समारोह कार्यक्रम आयोजन हर साल की तरह किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए थे और राज्य को संबोधित कर रहे थे।

तभी एक युवक सुरक्षा की धज्जियां उड़ाता हुआ उनके मंच के बिल्कुल पास चला आया।युवक काला कपड़ा पहने हुए था और उसके हाथ में बैनर पोस्टर भी था। जिसके बाद सुरक्षा कर्मी तुरंत दौड़कर उसके पास आये और पकड़ कर के बाहर ले गए। अगर यही उसके हाथ में किसी भी तरह का हथियार होता तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

इस व्यक्ति को पकड़ने के बाद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. इस मामले की पूरी जानकारी के लिए जांच में प्रशासन के अधिकारी जुट गए हैं।

हालांकि राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद के कड़े इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा के मद्दे नजर यहां 87 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. इसके साथ ही पूरे शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई थी. स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर जाम को देखते हुए पटना के ट्रैफिक रूट को भी चेंज किया गया था.लेकिन फिर भी इतनी बड़ी चूक होना अपने आप में जांच का विषय है।

READ: khabrimedia,-Nitish Kumar-Patna-Security Lapse-Top News Bihar-Latest News Bihar-News in Hindi