बिहार में हलचल तेज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दे सकते हैं इस्तीफा!

बिहार राजनीति

Bihar News: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) कभी भी इस्तीफा देकर विधानसभा भंग कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी (BJP) के साथ मिल सकते हैं। यहीं नहीं इन खबरों के बीच लालू यादव (Lalu Yadav) ने खुद फोन कर के स्पीकर से बात की है।
ये भी पढ़ेंः बिहार में होगा खेला! PM के फ़ोन का इंतजार कर रहे हैं नीतीश कुमार?

Pic Social media

बीजेपी ने बिहार प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी को तुरंत दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया है। बिहार से आने वाले मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है। जबकि, सभी विधायकों को पटना में रहने के लिए कहा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानभवन भंग करने के प्रस्ताव पर भी गंभीरता से विचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि बीजेपी लीडरशिप ने नीतीश की ‘घर वापसी’ को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार बिहार सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश की ‘घर वापसी’ के लिए बिहार चैप्टर की स्क्रिप्ट दिल्ली में ही लिखी जा चुकी है।

Pic Social media

नीतीश कुमार लंबे समय से दो मांगें केंद्र से करते रहे हैं। उनकी एक मांग कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की रही है। कर्पूरी ठाकुर की सौंवी जयंती की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने उनकी यह मांग पूरी कर दी। नीतीश ने इसके लिए जिस अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, उससे बड़ा संकेत मिलता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर उन्होंने पहला मैसेज डाला, जिसमें केंद्र सरकार के प्रति आभार का जिक्र था, लेकिन मोदी का नाम नहीं था। कुछ ही देर में उन्होंने वह मैसेज डिलीट कर दिया और संशोधित संदेश डाला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने इसके लिए धन्यवाद दिया। उनके इस कदम को नरेंद्र मोदी के प्रति झुकाव के रूप में देखा जा रहा है।तभी से ये कयास लगने शुरू हो गए थे बिहार में बहुत जल्द खेला हो सकता है।