पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं को CM मान का बड़ा तोहफ़ा

पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं को सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि पंजाब सरकार के निर्देशों पर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन द्वारा घरेलू एवं कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे दी गई है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन (Punjab State Power Corporation) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में वी.डी.एस योजना के तहत बिजली का लोड बढ़वाने वाले इच्छुक उपभोक्ताओं के लिए सिक्योरिटी राशि अब पहले की तुलना में आधी कर दी गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः ‘सरकार-व्यपार मिलनियां’ राज्य की आर्थिक प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होंगी: CM मान

Pic Social media

सीधे शब्दों में कहें तो बिजली के मीटर का किलोवाट के हिसाब से लोड बढ़ावाने वाले उपभोक्ताओं के लिए अब पावर कॉम विभाग के ख़ज़ाने में सिक्योरिटी राशि जमा करने के मामले में 50 फीसदी की कटौती कर दी जाएगी।

इस इस प्रकार समझे जैसे पहले जहां घरेलू उपभोक्ताओं को 2 किलोवॉट लोड की क्षमता वाला बिजली मीटर लगवाने के लिए पावर कॉम विभाग के खाते में 450 रु. सिक्योरिटी के रूप में जमा करना पड़ता था तो अब उपभोक्ताओं को केवल 225 रु. ही जमा करने होगें। योजना के तहत उपभोक्ता बगैर किसी जुर्माने के अपने अतिरिक्त जुड़े लोड को नियमित करवा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार स्वे इच्छा योजना 45 दिनों (24 अप्रैल) तक लागू रहेगी। सरकार की इस योजना से उन घरेलू एवम कामर्शियल उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ मिलेगा जो कि पिछले लंबे अरसे से बिजली का लोड बढ़ाने के चक्कर में अतिरिक्त राशि खर्च करने सहित विभागीय कार्यालय के आ जा रहे थे। विशेष कर उन होजरी रेडीमेड गारमेंट्स और अन्य कारोबारियो द्वारा चलाए जा रहे छोटे यूनिटों को जो कि बिजली का लोड बढ़कर अपने व्यापार को नई उड़ान देना चाह रहे हैं।