AUS ने बनाई 2023 टेस्ट की बेस्ट टीम, रोहित-विराट को रखा बाहर

क्रिकेट WC खेल

Australia: टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टेस्ट की साल 2023 की बेस्ट-11 खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमे भारतीय बल्लेबाज को टीम से दूर रखा है। यहीं नहीं साल 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल को भी इस टीम में मौका नहीं मिला है।
ये भी पढ़ेंः शर्मनाक हार के बाद भारत पर ICC ने ठोका जुर्माना, WTC में भी कटे प्वाइंट

Pic Social Media

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) के द्वारा चुनी गई टीम के कप्तान वनडे और टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championships) जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस को इस टीम की भी जिम्मेदारी दी है तो वहीं इस टीम से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को बाहर रखा गया है। लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा चुनी गई टीम में ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को सौंपी है। नंबर तीन की पोजीशन पर केन विलियमसन को रखा गया है, जबकि चौथे नंबर की जिम्मेदारी जो रूट के कंधों पर सौंपी गई है। इंग्लैंड के उभरते हुए बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। विकेटकीपर के तौर पर आयरलैंड के खिलाड़ी लोर्कन टकर को चुना गया है।

इसके बाद स्पिनर और ऑल राउंडर के रूप में भारत के रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को मौका दिया है। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी कप्तान पैट कमिंस के अलावा इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और साउथ अफ्रीका के रबाडा के कंधे पर रखी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जो टीम चुनी है वो साल 2023 में किये गए उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चुनी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा चुनी गई टीम

उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रूक, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस (कप्तान), कगिसो रबाडा, स्टुअर्ट ब्रॉड।