लाखों लोगों को गम दे गया GV FOOTBALL !

खेल दिल्ली NCR

बड़ी ख़बर ऑनलाइन गेम GV Football को लेकर आ रही है। आरोप है कि इसमें देश भर से पैसा लगाने वाले करोड़ों लोगों को अरबों का चूना लगा दिया गया है। इसमें पैसा लगाने वाले लोगों को ये समझ ही नहीं आ रहा है कि अब करें तो क्या । कंपनी का सर्वर डाउन हो गया है और इसके साथ ही पैसा डबल करने वाली उम्मीदें भी।

GV Football की लत ने लोगों को ऐसा पागल बना दिया था कि जिसे देखो वही इसमें पैसा लगाने को तैयार था। वजह भी थी। जितना लगाओ..एक महीने में पैसा डबल। और तो और आरोप है कि एक चैनल में काम करने वाले एक पत्रकार ने ही दूसरे पत्रकारों को इसका स्वाद चखाया..और देखते ही देखते ना सिर्फ सैंकड़ों पत्रकार..बल्कि ठेली वाला, चाय वाला, ड्राइवर, सफाईकर्मी सब पैसे डबल करने के चक्कर में पैसा लगाते गए।

शुरुआती दौर में पैसा बढ़ने लगा लेकिन कल अचानक से सर्वर डाउन हुआ। इसमें पैसा सिर्फ दिल्ली या नोएडा के लोगों ने नहीं लगाया बल्कि ख़बर है कि देश के ज्यादातर राज्यों के लोग पैसा डबल करने के चक्कर में इसके दीवाने हो गए थे। पहले लोगों को लगा कि हो सकता है कुछ डिफॉल्ट हो..लेकिन आज ख़बर है कि साइट पर काम नहीं हो रहा है। इससे वो लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं खासकर वो, जिन्होंने अपने लाखों रुपए इसमें झोंक दिए।

READ :  GV Football-IndiaKhabri media, Breaking NewsTv MediaLatest hindi NewsNews Update, Journalist, Journalism,Employee , TV Channel,