Asia Cup: एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएंगे ये दिग्गज

खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Asia Cup: 30 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप का नशा अभी से क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के पाकिस्तान जाने की खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को चकित कर दिया है क्योंकि भारत 2008 एशिया कप टूर्नामेंट के बाद से कोई भी पाकिस्तान का दौरा नही किया है।

ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले टीम इंडिया की ‘अग्निपरीक्षा’

pic-social media

दरअसल 4 अगस्त को पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से पाकिस्तान में ही खेला जाना है और पीसीबी ने 5 अगस्त को मैच देखने और रात्रि भोज के लिए बीसीसीआई को आमंत्रित किया है जिसके लिए रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला पाकिस्तान जाएंगे।

ये भी पढ़ें: विश्वकप 2023: टीम इंडिया को प्रैक्टिस मैच में बड़ी चुनौती

pic-social media

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोजर बिन्नी बिन्नी और राजीव शुक्ला 4 सितंबर से 7 सितंबर के बीच पाकिस्तान में रहेंगे। दोनों 5 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान का मुकाबला देखेंगे और इसके बाद वो सुपर 4 का मुकाबला भी देखेंगे। साथ ही ये दोनों 4 सितंबर को अपनी पत्नी के साथ पीसीबी के गवर्नर हाउस रात्रिभोज में शरीक होंगे, जो लाहौर में आयोजित होगा।

READ: Asia Cup-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket