इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचेंगे अश्विन, संन्यास पर कह दी बड़ी बात

क्रिकेट WC खेल

Ravichandran Ashwin: इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं जिसका संकेत उन्होंने ने खुद अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से दिया था। अश्विन संन्यास लेने से पहले कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः केएल राहुल बनेंगे मुंबई इंडियंस का हिस्सा! सोशल मीडिया पर मिला संकेत

Pic Social Media

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) बीते कई सालों से अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर रविचंद्रन अश्विन ने इस बात का खुलासा किया था कि वो अपने क्रिकेटिंग करियर के अंतिम दिनों में खेल रहे हैं। ऐसे में यह माना जा सकता है कि रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड (England) टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल लेवल से संन्यास लेते हुए नज़र आ सकते हैं।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा रविचंद्रन अश्विन पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले और चंद्रशेखर को पीछे छोड़ सकते हैं। दरअसल, रवि अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। अब तक इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 88 विकेट झटके हैं।

Pic Social Media

भागवत चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों में 95 विकेट झटके। इसके बाद अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं। अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 मैच में 92 विकेट झटके। बहरहाल, अश्विन 5 विकेट लेते ही अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। जबकि अगर रवि अश्विन 12 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो फिर इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक टेस्ट में 95 टेस्ट की 179 पारी में 490 विकेट लिए हैं। इस दौरान अश्विन ने 34 पार 5 विकेट लिए हैं तो 8 बार 10 विकेट एक टेस्ट की दोनों पारियों में लिए है। टेस्ट में अगर सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की बात करें तो अनिल कुंबले 619 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं तो वहीं श्रीलंका के मुरलीधरन 800 विकेट लेकर विश्व में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

गौरतलब है कि 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने भारत आ रही है जहां 25 जनवरी से हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का क्लीन स्वीप कर देती है तो यह लगभग तय हो जाएगा कि टीम इंडिया साल 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर ले।