Punjab पुलिस में 1800 कॉन्स्टेबलों के लिए आवेदन शुरू.. PIS के 76 पदों पर भी होगी भर्ती

Trending पंजाब

Punjab News: पंजाब के युवाओं के लिए खुशकर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। राज्य में आज से दो भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसमें पुलिस के 1800 कॉन्स्टेबल (1800 Constable) पदों की भर्ती के लिए आज से पोर्टल खोल दिए जाएंगे, जिस पर 4 अप्रैल तक आवेदन किये जा सकेंगे। इसके साथ ही पंजाब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (Punjab State Institute of Sports) के लिए कोच समेत विभिन्न 76 पदों पर भर्ती होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः व्यापारियों-उद्योगपतियों ने ‘सरकार-व्यापार मिलनी’ के लिए CM मान की तारीफ की

इन पदों में स्पोर्ट्स कोआर्डिनेटर 1, फिजिकल ट्रेनर एक्सपर्ट सीनियर 2, फिजिकल ट्रेनर 8, फिजियोथैरेपिस्ट 3 व जूनियर कोच 62 शामिल हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल तक जारी रहेगी।

ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

दोनों ही विभागों में भर्ती के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी को भी कोई दिक्कत न आए, इसको लेकर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। हेल्प डेस्क के लिए 022 61306246 पर कॉल कर सकते हैं। जबकि, ऑनलाइन आवेदन के लिए उन्हें पंजाब पुलिस की वेबसाइट https://www.punjabpolice.gov.in/ पर जाना होगा।

इसी तरह पंजाब स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (Punjab Sports Institute) में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल तक ऑनलाइन की जा सकेगी। तो वहीं ऑनलाइन अर्जियों की हॉर्ड कॉपी व सेल्फ अटेस्टेड सर्टिफिकेट की चार कॉपियां कोरियर के माध्यम से भेजनी होंगी। भर्ती प्रक्रिया के लिए https://pisrecruitmentpsu.com पर आवेदन करना होगा। यह भर्ती प्रक्रिया दी महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला के सहयोग से संपन्न होगी।

जानिए क्या है ऐज लिमिट

पुलिस की भर्ती के लिए पंजाब ही नहीं बल्कि किसी भी राज्य के युवा अप्लाई कर सकते हैं। चुने जाने के तीन साल तक वेतन 19900 रुपए प्रति महीना के हिसाब से मिलेगा। इसके साथ ही अन्य सारी शर्तें विभाग ने अपनी साइट पर अपलोड कर दी हैं। भर्ती के लिए 28 साल तक की उम्र के युवा अप्लाई कर सकते हैं।

तो वहीं, एससी कैटेगरी में आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। ऐसे आवेदक 33 साल तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि, शैक्षणिक योग्यता आर्म्ड फोर्सेज के लिए 12वीं या इसके बराबर की रहेगी। जबकि, एक्स सर्विसमैन कैटेगरी में 10वीं तक की जरूरी रहेगी। बाकी भर्ती संबंधी नियम व शर्तें विभाग की साइट पर रहेंगी। वहीं, PIS की भर्ती संबंधी डिटेल जल्दी ही विभाग द्वारा अपडेट की जाएगी।