Amul Milk

Amul Milk: अमूल दूध के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आ गई

TOP स्टोरी Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा बिजनेस
Spread the love

Amul Milk: पिछले कुछ समय से दूध की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, लेकिन आज ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आई है।

Amul Milk News: पिछले कुछ समय से दूध (Milk) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, लेकिन आज ग्राहकों (Customers) के लिए एक अच्छी खबर आई है। अमूल (Amul) ने दूध की कीमतों में कटौती की है, जिसका फायदा आज से ग्राहकों को मिलना शुरू हो गया है। कंपनी ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध (Tea Special Milk) की कीमतों में 1-1 रुपये की कटौती की है।
ये भी पढ़ेः Buying Home: घर खरीदें या रेंट पर लें..क्या होगा सही फैसला?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अब क्या है नया रेट?

अमूल गोल्ड (Amul Gold) के एक लीटर पाउच की कीमत पहले 66 रुपये थी, जो अब घटकर 65 रुपये हो गई है। वहीं, अमूल टी स्पेशल दूध का एक लीटर पाउच पहले 62 रुपये में बिकता था, जो अब 61 रुपये का मिलेगा। अमूल ताजा के एक लीटर पैकेट की कीमत भी 54 रुपये से घटकर अब 53 रुपये हो गई है।

पिछले साल की गई थी कीमतों में बढ़ोतरी

अमूल ने पिछले साल जून में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। तब कंपनी ने अमूल गोल्ड (Amul Gold) के 500 एमएल पैकेट की कीमत में 1 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जिससे इसका दाम 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गया था। इसके अलावा, अमूल गोल्ड के एक लीटर पैकेट पर भी 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद इसका दाम 64 रुपये से बढ़कर 66 रुपये हो गया था।

ये भी पढ़ेः Traffic Advisory: नोएडा से दिल्ली..जाम से बचना है तो इन रास्तों पर मत जाना

मदर डेयरी ने भी बढ़ाए थे दाम

अमूल (Amul) की तरफ से की गई इस कटौती का असर आने वाले दिनों में अन्य कंपनियों पर भी देखने को मिल सकता है। अन्य कंपनियां भी दूध की कीमतों में कटौती कर सकती हैं। गौरतलब है कि पिछले साल जून में मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दिल्ली और एनसीआर में दूध की कीमतों में इजाफा किया था। अब अमूल की कीमतों में कटौती के बाद, लोगों को उम्मीद है कि मदर डेयरी भी अपनी कीमतों में कटौती कर सकती है।