Air India का बम्पर फ्लाइट टिकट ऑफर..सस्ते में विदेश घूमने का मौक़ा

TOP स्टोरी Trending

Air India: अगर आपका भी सपना विदेश घूमने का है तो यह खास खबर आपके ही लिए है। आपको बता दें कि टाटा ग्रुप (Tata Group) की अगुवाई वाली एयर इंडिया बिजनेस क्लास (Air India Business Class) सेल लेकर आई है। एयर इंडिया (Air India) की इस सेल में फ्लाइट टिकट की बुकिंग करने पर 35 प्रतिशत तक का ऑफ दिया जा रहा है। पैसैंजर्स इस सेल ऑफर के तहत 2 अप्रैल 2024 तक फ्लाइट टिकट (Flight Ticket) बुक कर सकते हैं। इस सेल के द्वारा आप भारत के साथ ही चुनिंदा एशियाई देशों के बीच छोटी दूरी की फ्लाइट के लिए अपनी बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग 2 अप्रैल 2024 को 23: 59 बजे तक की जा सकती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें


ये भी पढ़ेंः हर पेरेंट्स के लिए ज़रूरी ख़बर..ये वीडियो ज़रूर देखें

Pic Social Media

जानिए कब कर सकेंगे सफर

इस सेल ऑफर के अनुसार बुक किए गए टिकट से आप 20 मार्च 2024 से 30 सितंबर 2024 तक सिंगापुर, थाईलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (दुबई), सऊदी अरब से भारत के सभी रूट के लिए सफर का आनंद ले सकते हैं। इसी तरह, 20 मार्च 2024 से 14 अप्रैल 2024 के बीच संयुक्त अरब अमीरात (अबू धाबी), बहरीन, कुवैत, मस्कट से भारत में सभी स्थानों तक सफर का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। पैसेंजर्स के पास 2X लॉयल्टी पॉइंट्स के साथ अपने यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने का खास मौका है।

यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं

एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार विशेष किराये पर बिजनेस क्लास के एडवांस और लग्जरी फ्लाइट का अनुभव यात्री उठा सकते हैं। प्री-बोर्डिंग सुविधाओं के तौर पर स्पेशल चेक-इन डेस्क, तेज़ सुरक्षा मंजूरी, आलीशान लाउंज तक एक्सेस और प्रायोरिटी बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी। ऑन-बोर्ड सुविधा के तौर पर पैसेंजर्स को सुपीरियर सीटें, फ्लाइट के दौरान भोजन और पेय पदार्थ और एक्स्ट्रा बैगेज अलाउंस मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Whatsapp कॉल को रिकॉर्ड करने का बेस्ट तरीक़ा देखिए

इन बातों का रहे खास ख्याल

इस ऑफर में तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीमित सीटें ही बुक की जा सकती हैं। ग्रुप बुकिंग में सेल ऑफर नहीं लागू होगा। सेल किराये के तहत की गई बुकिंग पर बदलाव या कैंसिलेशन चार्ज नियमों के तहत लागू रहेंगे। सेल के तहत फ्लाइट टिकट की बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों के माध्यम से की जा सकती है।