Bank में अब लंच में भी होगा काम..पढ़िए पूरी डिटेल

TOP स्टोरी Trending

Bank News: अक्सर जब हम बैंक जाते हैं तो यह सुनने को मिलता है कि लंच के बाद आना या अगले काउंटर पर जाओ। लेकिन अब आपको ऐसी बातें सुनने को नहीं मिलेगी। जल्द ही आपका बैंकिंग एक्सपीरियंस (Banking Experience) बदलने वाला है। सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही सरकार दिव्यागों की बैंक तक पहुंच बनाने के लिए कड़ी गाइडलाइंस का ड्रॉफ्ट भी शेयर किया है।

ये भी पढ़ेंः फ़ोन का स्टोरेज फ़ुल..तुरंत बंद करें Whatsapp की ये सेटिंग

Pic Social Media

सरकार के दिव्यांग (Divyanga) सशक्तिकरण डिपार्टमेंट ने बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) तक सभी की पहुंच को आसान और सरल करने के लिए ड्राफ्ट गाइडलाइंस शेयर की हैं। इस पर लोगों से सुझाव मांगे गए हैं।

बनेंगे रैंप और आसान होगी बैंकिंग

डिपार्टमेंट ने अपने ड्राफ्ट में दिव्यांगों (Divyanga) के लिए बैंकों में रैंप बनाने से लेकर कई ऐसी मशीनें लगाने के भी सुझाव दिए हैं, जो ऑटोमेटिक हों और वॉयस कमांड से ऑपरेट किये जा सकें। यही नहीं, सबको बैंक में दूसरी परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल सॉल्युशंस और उनके इस्तेमाल करने के तरीकों को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ेंः भूटान में मोदी-मोदी की गूंज..PM शेरिंग बोले-बड़े भाई का स्वागत

Pic Social Media

डिपार्टमेंट के मुताबिक इन गाइडलाइंस का उद्देश्य बैंकिंग सेक्टर में ऐसा माहौल तैयार करना है जो हर तरह की क्षमता रखने वाले लोगों के लिए बैंकों तक पहुंच आसान हो सके।

इसके अनुसार, बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके प्रोडक्ट्स से लेकर अन्य सुविधाओं की जानकारी सबके समझने के लिए आसान भाषा में हो। साथ ही बैंक के काउंटर भी सभी यूजर्स के लिए सुलभ हों। ये ऐसे बनें हों कि व्हीलचेयर से आने वाले ग्राहक, छोटे कद के व्यक्ति या देखने-सुनने में अक्षम लोग भी उसका आसानी से प्रयोग कर सकें।

गाइडलाइंस में एटीएम (ATM) और सेल्फ-हेल्प मशीनों की भी डिटेल दी गई है। साथ ही बैंकों को अपनी वेबसाइट और डिजिटल डॉक्युमेंट्स को दिव्यांग यूजर्स के अनुरूप बदलने के लिए भी कहा गया है। आम जनता और स्टेकहोल्डर्स इस पर अपने सुझाव 20 अप्रैल तक दे सकते हैं।

अगर बैंकों के अंदर ज्यादा से ज्यादा डिजिटल सॉल्युशंस और ऑटोमेटिक मशीन लाया जाता है तो लोगों की ज्यादा से ज्यादा जरूरत उन्हीं मशीनों से पूरी हो जाएगी। ऐसे में उनका बैंक काउंटर पर कम से कम काम पड़ेगा।