Air India Plane Crash

Air India Plane Crash: विमान हादसे में 100 से ज्यादा मौत की खबर, 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश थे सवार

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एअर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एयर इंडिया (Air India) का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (फ्लाइट नंबर AI-171) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे। पढ़िए पूरी खबर….

Pic Social Media

आपको बता दें कि विमान ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (SVPIA) से दोपहर 1:38 बजे लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ के महज दो मिनट बाद, दोपहर 1:40 बजे, यह हवाई अड्डे की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास एक बिल्डिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश के बाद पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार उठता देखा गया।

ये भी पढ़ेंः Chrome: गूगल क्रोम यूज़र्स के लिए सरकार सरकार ने बड़ी चेतावनी जारी की

बिल्डिंग में इंटर्न डॉक्टर्स का हॉस्टल

विमान जिस बिल्डिंग से टकराया, वह अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के इंटर्न डॉक्टर्स का हॉस्टल था। जानकारी के अनुसार, इस बिल्डिंग में 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर्स मौजूद थे, और सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। पास के एक अन्य ब्लॉक में रेजिडेंट डॉक्टर्स रहते थे, जिनमें से 15 डॉक्टर्स के घायल होने की सूचना है।

रेस्क्यू और राहत कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, बीएसएफ और सीआईएसएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। एनडीआरएफ की तीन टीमें (90 कर्मी) गांधीनगर से और तीन अन्य टीमें वडोदरा से दुर्घटनास्थल पर भेजी गई हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। अहमदाबाद पुलिस और अग्निशमन विभाग आग बुझाने और बचाव कार्य में जुटे हैं।

पीएम मोदी और अमित शाह अहमदाबाद रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के साथ, स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हो गए हैं।

अहमदाबाद हवाई अड्डा बंद

SVPIA के प्रवक्ता ने कहा कि हादसे के बाद हवाई अड्डे पर सभी ऑपरेशन अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Bank: देश के 2 बड़े बैंक HDFC-ICICI का ग्राहकों को बड़ा झटका!

Pic Social Media

एयर इंडिया का बयान और हेल्पलाइन

एयर इंडिया (Air India) ने हादसे के बाद एक हेल्पलाइन नंबर (1800-5691-444) जारी किया है। प्रवक्ता ने X पर बयान जारी कर कहा, ‘हम हादसे में हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं और जल्द ही http://airindia.com और https://x.com/airindia पर और जानकारी साझा करेंगे।’