Air India का खास ऑफर, मात्र 1499 में करिए हवाई सफर
Air India: फ्लाइट से सफर करने के शौकीन लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि एयर इंडिया ने एक खास ऑफर जारी किया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने फ्लैश सेल (Flash Sale) की घोषणा कर दी है। इसमें टिकट की कीमत मात्र 1498 रुपये से शुरू होगी। एयरलाइन के अधिकारियों की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई। अगर आप भी इस ऑफर के तहत टिकट बुक (Ticket Book) कर सफर करना चाहते हैं तो एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या दूसरे बुकिंग प्लेटफॉर्म (Booking Platform) के माध्यम से अपने टिकट बुक कर सकते हैं। इस सेल के तहत 13 जनवरी तक फ्लाइट (Flight) की बुकिंग कर सकते हैं। टिकट 24 जनवरी से 30 सितंबर के बीच सफर के लिए बुक किया जा सकता है।
ये भी पढे़ंः Road Tax in Delhi: क्या दिल्ली में लगेगा न्यूयॉर्क जैसा टैक्स? पढ़िए पूरा मामला

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की वेबसाइट पर लॉगिन करने वाले मेंबर को मात्र 1328 से शुरू होने वाले एक्सप्रेस लाइट किराये पर अतिरिक्त छूट दी जाएगी। सिर्फ यही नहीं, वेबसाइट पर लॉगिन करने वाले मेंबर को बुकिंग करते समय किसी तरह का सुविधा शुल्क भी नहीं जमा करना होगा। कुल मिलाकर आप कम दाम में हवाई सफर कर सकते हैं और साथ ही आपको कुछ अतिरिक्त फायदे भी मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Auto Expo 2025: विदेशी कारों के दीदार के लिए हो जाएं तैयार..ये रही पूरी डिटेल
15 किलो सामान मात्र 1000 में ले जा सकते हैं
इस ऑफर के तहत आप अपने साथ केबिन में ले जाये जाने वाले सामान और तीन किलो ज्यादा ले जा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा। आप चेक-इन बैगेज के लिए भी कम शुल्क दे सकते हैं। डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 15 किलो सामान 1,000 में और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 20 किलो का सामान 1,300 रुपये में ले जाने की सुविधा है। Air India Express की ओर से वेबसाइट airindiaexpress.com पर लॉयल्टी प्रोग्राम के मेंबर को खास छूट दी जा रही है।