Noida Police: नोएडा पुलिस ने ‘ऑपरेशन तलाश’ चलाया है। इसके अनुसार शहर भर में घूम रहे अपराधियों का सत्यापन करवाया गया है।
Noida Police: नोएडा पुलिस ने ‘ऑपरेशन तलाश’ (Operation Talash) चलाया है। इसके अनुसार शहर भर में घूम रहे अपराधियों का सत्यापन करवाया गया है। इन अपराधियों में जो शहर में सक्रिय पाए गए हैं उनके खिलाफ गुंडा एक्ट (Goonda Act) में कार्रवाई भी की गई है। इस ऑपरेशन को चलाने का मकसद आने वाले दिनों में अपराधों की रोकथाम (Prevention) के लिए किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेः Noida: नोएडा के इन 3 युवाओं ने तो वाक़ई कमाल कर दिया

आपको बता दें कि नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Noida Police Commissioner Lakshmi Singh) के आदेश पर पुलिस ने ‘ऑपरेशन तलाश’ चलाया है। इस ऑपरेशन के अनुसार नोएडा पुलिस ने नोएडा में घूम रहे करीब एक हजार अपराधियों का सत्यापन किया, जिसमें से 566 अपराधी दूसरे राज्यों और जिलों के थे। पुलिस ने इन अपराधियों की जानकारी उनके राज्यों और संबंधित थानों को भेज दी है। इसके साथ ही जेल से बाहर सक्रिय पाए गए 149 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इस ऑपरेशन को लेकर एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र (ADCP Manish Kumar Mishra) ने बताया कि ‘ऑपरेशन तलाश’ के तहत पुलिस ने न केवल अपराधियों का सत्यापन किया, बल्कि उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी जुटाई। पुलिस का यह अभियान अब भी जारी है और भविष्य में अपराधों की रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेः Noida Police: नोएडा पुलिस को CM योगी का बड़ा तोहफा
यह अभियान आगे भी रहेगा जारी
इस अभियान में पुलिस (Police) ने विभिन्न अपराधियों की गतिविधियों पर नज़र रखी और उनसे जुड़ी सभी जानकारियां संबंधित राज्यों और जिलों को भेजी जा रही हैं। पुलिस का उद्देश्य नोएडा में अपराध करने की नीयत से घूम रहे अपराधियों पर नकेल कसना है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और हर जोन में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।