पाक की हैट्रिक हार के बाद पूर्व खिलाड़ी ने लगाई बाबर की क्लास

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत की मेजबानी में चल रहे वनडे विश्वकप में पाकिस्तान टीम अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है जहां उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद अब कमज़ोर अफगानिस्तान (Afganistan) ने भी पटखनी दे दी है। इस हार की आलोचना सोशल मीडिया से लेकर पाकिस्तान के चैनलों भी जमकर हो रही है, पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व खिलाड़ी बाबर (Babar)और उनकी टीम की कमियों को गिनाने में हार के बाद से ही लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः रोहित शर्मा हुए चोटिल, इंग्लैंड के खिलाफ ये खिलाड़ी कर सकता है कप्तानी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः World Cup 2023: धर्मशाला में हो गई रिकॉर्ड की बारिश
चैनई में हुए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच में अफगानिस्तान ने पाक टीम को 8 विकेट से बड़ी मात देते हुए एक ऐसी हार दी है जिसे पाकिस्तान शायद ही कभी भूल पाये, और इसी वजह से पाक चैनलों पर वहां के पूर्व खिलाड़ी बाबर की कप्तानी से लेकर टीम के फिटनेस और पीसीबी की विश्वकप से पहले की तैयारियों पर सवाल उठा रहे है।
इसी बीच 1992 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य और पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तान खिलाड़ियों की जमकर क्लास ली है। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “हम 3 हफ्ते से शो पर चीख-चीख कर रहे हैं कि पिछले 2 साल में इनका फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ। अब मैं लड़कों के अलग-अलग नाम लूं। इनके इतने-इतने मुंह हुए हैं। ऐसा लगता है कि ये 8-8 किलो कड़ाई खाते हैं। निहारी खाते हैं। इनका कोई टेस्ट भी तो होना चाहिए। ये लोग प्रोफेशनली खेल रहे हैं, उसके लिए आपको पैसे मिल रहे हैं। आप अपने देश को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। फील्डिंग आपके फिटनेस पर डिपेंड करती है, और हम वहीं लैक कर रहे हैं।”
पाकिस्तान टीम ने विश्वकप की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की थी और पहले मैच में नीदरलैंड को हराया था तो वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ विश्वकप एक अबतक का सबसे बड़ा रन चेज कर सबमो चेताया था लेकिन उसके बाद भारत ने उसे ऐसी चोट दी है कि पाक टीम अभी तक उस हार से निकल नहीं पाई है और लगातार 3 मैच हारकर विश्वकप से बाहर होने के कगार पर खड़ी है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi