TV Actress Kavita Chaudhary: नहीं रहीं ऐक्ट्रेस कविता चौधरी, “उड़ान” से मिली थी पहचान

Trending एंटरटेनमेंट

टीवी जगत के बेहद पुराने और पॉपुलर शो में से एक “उड़ान” में दिखाई दे चुकी एक्ट्रेस कविता चौधरी का निधन हो गया। गुरुवार की देर रात उन्हें दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक पड़ने से अमृतसर के एक हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांसें ली। कविता चौधरी 67 साल की थी। टीवी एक्टर्स “उड़ान” में तो काफी ज्यादा मशहूर थीं ही। इसके अलावा एक्ट्रेस 1980 के दशक में भारत में सर्फ डिटर्जेंट विज्ञापनों में ललिता जी के रूप में बेहद चर्चा में थीं।

उड़ान से मिली थी ऐक्ट्रेस कविता चौधरी को पहचान

एक्ट्रेस कविता ने उड़ान में आईपीएस ऑफिसर कल्याणी सिंह का रोल निभाया था। दरअसल, ये कहानी किसी और पर भी नहीं उनकी बड़ी बहन कंचन चौधरी की जर्नी पर आधारित थी। जो कि किरण बेदी ( Kiran Bedi) के बाद देश में दूसरी IPS officer बनी थीं। उन्होंने ही इस शो का निर्देशन और लेखन भी किया था। “उड़ान” शो के बाद से ही कविता महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को किसी तरह से हार नहीं माननी चाहिए सबकी इंस्पिरेशन बन गईं थीं। उड़ान एक ऐसा शो बना जिसने महिलाओं को नए सपने दिखाए और आगे बढ़ने का हौसला दिया। एक्ट्रेस कविता चौधरी ( Kavita Chaudhari) ने “योर ओनर”और “आईपीएस डायरीज” के जैसे और भी कई शोज बनाए थे। जिनसे यूथ इंस्पायर हो सके और सपने को कैसे हकीकत में बदल सके। इस तरह का जुनून कविता ने अपनी एक्टिंग के जरिए कर दिखाया था।

pic: social media

नहीं रहीं दिग्गज एक्ट्रेस कविता चौधरी

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान अजय सयाल जो कि कविता के भतीजे हैं, उन्होंने ये जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कल रात करीब 8:30 बजे अमृतसर के एक अस्पताल में हार्ट अटैक पड़ने से उनका निधन हो गया। ब्लड प्रेशर लो होने की वजह से उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी हालात धीरे धीरे खराब हो गई। यहां पर गुरुवार की सुबह अंतिम संस्कार किया गया। कविता चौधरी के परिवार में उनका भतीजा सयाल और उनकी भतीजी है।

pic: social media

कविता की दोस्त सुचित्रा वर्मा ने शेयर किया पोस्ट, जताया दुख

कविता की बेहद करीबी दोस्त सुचित्रा वर्मा ने अपनी दोस्त के देहांत पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा की “इस खबर को आप सभी से शेयर करते हुए दिल भारी भारी सा हो रहा है। हमने पिछली रात हमारी शक्ति, प्रेरणा और हमारी प्यारी कविता चौधरी को हमने खो दिया। जो भी लोग 70 – 80 के दशक में बड़े हुए, उनके लिए दूरदर्शन में आने वाला “उड़ान” सीरीज और फेमस “सर्फ एड का चेहरा थीं”, लेकिन मेरे लिए वो इन सबसे कई ज्यादा अधिक थीं।”

pic: social media