Punjab के खन्ना में 10 फरवरी को AAP की महारैली: CM केजरीवाल-CM भगवंत मान करेंगे शिरकत

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के खन्ना में 10 फरवरी को एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी के राहौण यार्ड में आम आदमी पार्टी की ओर से रैली होगी। इस रैली में दिल्ली के सीएम एवं आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) भी शामिल होगें, जिसको लेकर सुरक्षा प्रबंधों को चाक चौबंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: 11 फरवरी को पंजाब के लोगों को बड़ी ख़ुशख़बरी देंगे CM भगवंत मान

Pic Social Media


इसी क्रम में एडीजीपी (सिक्योरिटी) प्रवीन सिन्हा सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिए। उन्होंने डीआईजी लुधियाना रेंज धनप्रीत कौर, एसएसपी खन्ना अमनीत कौंडल समेत रैली स्थल और आसपास के इलाके का निरीक्षण किए।

प्रबंध ऐसे होंगे, कि न हो कोई परेशानी

एडीजीपी (ADGP) ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर हर बात पर ध्यान दिया जा रहा है। ऐसा सुनिश्चित किया जा रहा है कि सुरक्षा के साथ साथ वे लोग भी किसी परेशानी का सामना न करें जो रैली में शामिल होने आ रहे हैं। इसके चलते सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। पर्याप्त पार्किंग जोन भी बनाए जा रहे हैं।

नेशनल हाईवे की ट्रैफिक पर विशेष ध्यान

पुलिस का विशेष ध्यान नेशनल हाईवे के ट्रैफिक पर है। क्योंकि, इस रोड पर 24 घंटे वाहनों का आवाजाही रहता है। एडीजीपी सिन्हा ने बताया कि उनका मकसद यह है कि किसी भी रोड पर ट्रैफिक की समस्या न हो। इसे देखते हुए ट्रैफिक रूट बनाए गए हैं। ट्रैफिक को डायवर्जन भी किया जा रहा है। रूट प्लान 8 या 9 फरवरी को मीडिया के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा ताकि रैली वाले दिन किसी को परेशानी न हो।

5 एकड़ में लगेगा पंडाल

विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध ने जानकारी दी कि राहौण मंडी में करीब 5 एकड़ में पंडाल लगेगा। पंजाब भर से पार्टी वर्कर, नेता व आम लोग इस महारैली में शामिल होने के लिए आएंगे। दिल्ली के सीएम एवं आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान महारैली में शिरकत करेंगे। खन्ना मंडी से पंजाब के लिए अहम ऐलान होंगे।

डीसी ने भी लिया जायजा

लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी भी कई घंटे रैली स्थल का निरीक्षण कीं। प्रबंधों का जायजा लिया गया। संबंधित विभागों को हिदायतें जारी की गईं कि किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए पार्किंग को लेकर फोकस किया गया। रैली में आने वाले लोगों के लिए बैठने, पार्किंग स्थल बनाने, उन्हें खाने पीने की व्यवस्था करने की हिदायत की गई।