Punjab News: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में 7 अप्रैल को पूरे देश में भूख हड़ताल की जा रही हैं। पंजाब के खटकड़ कलां में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) मोर्चा संभालेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में तबादला एक्सप्रेस..43 तहसीलदार व नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
खटकड़ कलां में आप करेगी सामूहिक हड़ताल
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में 7 अप्रैल को पूरे देश में भूख हड़ताल की जा रही हैं। इसी कड़ी में आप ने शहीदे आजम भगत के गांव खटकड़ कलां में सामूहिक भूख हड़ताल करने की रणनीति बनाई है। इसकी अगुवाई खुद सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) करेंगे। पार्टी की तरफ से जिला व तहसील स्तर पर भी प्रोग्राम करवाए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के चलते पहली बार सीएम भगवंत मान विधायकों और मंत्रियों की तरह वालंटियरों से मीटिंग करने जा रहे हैं। इसे पार्टी ने वालंटियर मिलनी का नाम दिया है। 6 अप्रैल को मोगा में 12 बजे व जालंधर में 3 बजे वालंटियर मिलनी करने जा रहे है।
मोगा में मालवा से संबंध रखने वाले वॉलंटियर शामिल होंगे, जबकि जालंधर (Jalandhar) में दोआबा क्षेत्र के नेताओं की मीटिंग रखी गई है। इसमें गांव स्तर के नेता शामिल होंगे। सीएम खुद इन प्रोग्रामों में शिरकत करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक भी पंजाब भी साथ रहेंगे