AajTak के मैनेजिंग एडिटर संजीव पालीवाल के पिता का निधन

एजुकेशन

Jyoti Shinde,Editor

जाने-माने अंतरराष्ट्रीय रंग कर्मी जेसी पालीवाल नहीं रहे। दिल्ली में बुधवार को उनका 90 साल की उम्र में निधन हो गया। जेसी पालीवाल, आजतक के मैनेजिंग एडिटर संजीव पालीवाल के पिता थे। जेसी पालीवाल की स्मृति में 16 जुलाई को उत्तरप्रदेश के बरेली में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा

फिरोजाबाद में 3 जुलाई 1934 को जन्में जेसी पालीवाल का बुधवार सुबह पांच बजे दिल्ली में निधन हो गया। उन्हें कौमी एकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए 13 अगस्त 1994 को भारत के राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने कबीर पुरस्कार से सम्मानित किया था। इसके साथ ही उन्हें ढाका का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और ईरान में इंटरनेशनल फेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

जेसी पालीवाल रेलवे में कर्मचारी थे। वर्ष 1956 में गोरखपुर से तबादला होकर बरेली आए थे। फिर यहीं के होकर रह गए। पालीवाल आल इण्डिया कल्चरल एसोसिएशन अध्यक्ष के अलावा देश-प्रदेश की तमाम संस्थाओं से जुड़े रहे। आल इण्डिया कल्चरल एसोसिएशन बैनर तले पालीवाल बरेली महोत्सव में भारत के अलावा दुनिया के तमाम देशों के नाट्य मंचन से जुड़े कलाकारों को आमंत्रित कर पिछले तीस वर्षों बरेली में नाट्य मंच करा रहे थे। वे टीवी चैनल पत्रकार संजीव पालीवाल के पिता थे।

READ :  Sanjeev Paliwal-Aajtak-Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist