Noida में बनने जा रहा है एक नया सेक्टर..निवेश का मौका

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के पास यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) बहुत जल्द बहुउद्देशीय उपयोग के लिए नया सेक्टर बनाने जा रहा है, जो सेक्टर-8 के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए 1292 एकड़ जमीन चिन्हित भी कर ली गई है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। यहां आवासीय व औद्योगिक गतिविधियों के अलावा स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व मार्केट सहित सभी सुविधाएं मौजूद होंगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida के इन सेक्टरों के लिए गुड न्यूज़..पढ़िए क्या है ख़बर?

Pic Social media

ये भी पढे़ंः दिल्ली सरकार में असिस्टेंट टीचर समेत कई जगहों पर भर्ती..जल्दी करें
वहीं, नए आवासीय सेक्टर-5 (Residential Sector-5) को बसाने की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। इस सेक्टर में जनवरी में दो हजार प्लॉटों की योजना लॉन्च होगी। इसके लिए 1100 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जा चुकी है। प्राधिकरण ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। निर्माणाधीन एयरपोर्ट के कारण आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत सहित सभी तरह के प्लॉटों की मांग तेजी से बढ़ी है। स्थिति यह है कि सबसे ज्यादा निवेशक यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश करने के लिए आगे आ रहे हैं। इसे देखते हुए ही प्राधिकरण एयरपोर्ट के आसपास सेक्टर-8 के नाम से सेक्टर बसाने जा रहा है। इस योजना के तहत बहुउद्देशीय सेक्टर में आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत आदि गतिविधियां होंगी, ताकि इस सेक्टर में रहने वाले लोगों को आवास सहित अन्य सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े। खेलकूद की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।

नए साल में आने वाली योजना का बेसब्री से इंतजार

प्लॉटों की बढ़ती मांग को देखते हुए प्राधिकरण नए साल में दो हजार आवासीय प्लॉटों की योजना लॉन्च करेगा। खास बात यह है कि इसमें छोटे आकार के भी प्लॉट होंगे। ऐसे में लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। सितंबर में आई 1184 प्लॉटों की योजना में 1.30 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल में आने वाली योजना भी सुपरहिट होगी।

इन परियोजनाओं से औद्योगिक गतिविधियां भरेंगी उड़ान

मास्टर प्लान-2031 (Master Plan-2031) के तहत यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) सेक्टर-10 में औद्योगिक प्लॉटों के लिए 312 हेक्टेयर, सेक्टर- 7 में वेयर हाउस, लॉजिस्टिक व औद्योगिक प्लॉट के लिए 283व 01 हेक्टेयर, सेक्टर-28 में मेडिकल डिवाइस पार्क की अवशेष भूमि के लिए 193व 9141 हेक्टेयर, औद्योगिक सेक्टर-29 व 32 के अवशेष क्षेत्रफल के लिए 258व 89 हेक्टेयर व टप्पल बाजना अर्बन सेंटर के लिए 172़ 52 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत करेगा। इसके अधिग्रहण पर 3558 करोड़ रुपये का खर्च संभावित है।

सीईओ, यमुना प्राधिकरण डॉ़ अरुणवीर सिंह ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के पास बहुउद्देशीय सेक्टर बसाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस सेक्टर में आवासीय, औद्योगिक व संस्थागत सहित सभी सुविधाएं होंगी। खेलकूद की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi