ग्रेटर नोएडा में आपके घर के सामने बनेगा मॉल..देखिए लिस्ट में आपका इलाक़ा है या नहीं?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Nodia: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली ख़बर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Nodia) और उसके आसपास के इलाके के लोगों को जरूरत का हर सामान आपके घर के पास ही मिलेगा। ग्रेटर नोएडा में एक दर्जन से ज्यादा मॉल बनाए जाएंगे। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन (Online) होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: महिलाओं के कारनामे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा में लगभग 30 साल बाद पुराने सेक्टर में एक दर्जन से ज्यादा मॉल बनाए जाएंगे। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण चार फ्लोर एरिया रेश्यो (FAR) वाले 18 कमर्शियल प्लॉट की योजना लाया है। 28 फरवरी से इसमें रजिस्ट्रेशन भी शुरु हो गया है जो 21 मार्च तक चलेगा।

घर के बगल में तैयार होगा मॉल

प्राधिकरण के आलाधिकारियों के मुताबिक सेक्टर-10 में चार, सेक्टर-12 में छह, अल्फा टू, इकोटेक 12 और टेकजोन में एक-एक और डेल्टा टू में पांच कमर्शियल प्लॉट लॉन्च किए हैं। इनमें जल्द ही कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मॉल बनाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा के लोगों को शॉपिंग के लिए दूर नहीं होगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का मानना है अगर ये सभी प्लॉट एलॉट हो जाएंगे तो ग्रेटर नोएडा में जल्द ही 18 कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मॉल बनेंगे। ग्रेटर नोएडा के लोगों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान घर के पास ही मिल सकेगा। रिजर्व प्राइस पर इन 18 प्लॉटों की कीमत पर लगभग 1134 करोड़ आंकी गयी है।

ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि वेबसाइट से एसबीआई पोर्टल को लिंक किया गया है। जिससे आवेदक वेबसाइट से आवेदन कर पाएं। निवेशकों की मांग और ग्रेटर नोएडा की आवश्यकता देखते हुए प्राधिकरण ने ये कमर्शियल प्लॉट लॉन्च किए हैं। 28 फरवरी से ब्रोशर डाउनलोड करने की सुविधा मिलने लगेगी। स्कीम में आवदेन की आखिरी डेट 21 मार्च है। प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंट जमा करने की लास्ट डेट 23 मार्च रखी गई है। ये प्लॉट नीलामी के जरिए एलॉट किए जाएंगे। आवेदन से लेकर आवंटन तक की सारी प्रक्रिया प्राधिकरण की वेबसाइट authority@gnida.in पर ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी।