Onion Price: टमाटर जैसा होगा प्याज़ का हाल..क़ीमत बढ़ने की वज़ह क्या?

Trending दिल्ली

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Onion Price Hike: राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों प्याज का हाल टमाटर जैसा होता दिख रहा है। बता दें कि नवरात्र और श्राद्ध के बाद से ही प्याज की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। बीते तीन दिन में प्याज की कीमतों में फुटकर बाजार के अंदर 14 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेजी आ चुकी है। लेकिन अब फुटकर बाजार में प्याज की कीमत 55 से 60 रुपये प्रतिकिलो दर्ज की गई। उधर, थोक बाजार में भी बीते चार दिन में सात से आठ रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। आजादपुर मंडी में बुधवार को प्याज की कीमतें 35 से 40 रुपये प्रति किलो हो गई है।
ये भी पढ़ेंः SBI में है अकाउंट तो आपके लिए अच्छी ख़बर..पढ़िए

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः दिल्ली के सबसे अमीर आदमी से मिलिए..अंबानी-अडाणी के बाद इनका नंबर
महाराष्ट्र में खरीफ की फसलों की पैदावार में गिरावट दर्ज की गई है। इसका कारण है कि यहां इस साल बारिश कम हुई है। दूसरी ओरएशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में भी प्याज की थोक कीमतें 15 दिन पहले 2,350 रुपये प्रति क्विंटल थीं। बुधवार को बढ़कर 3,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं। आपको बता दें प्याज की महंगाई रोकने के लिए सरकार ने अगस्त में इसके निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगा दिया था।
आवक कम होने से दिखा असर
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों से उतनी बड़ी मात्रा में प्याज दिल्ली नहीं आ रहा है, जितना नवरात्र के पहले आ रहा था। व्यापारियों का कहना है कि मुंबई, चेन्नई जैसे बड़े महानगरों में प्याज की आपूर्ति बढ़ी है। इसका असर इन राज्यों पर हो रहा है जिससे प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
जल्द कम होगी कीमत
बाजार के जानकार बताते हैं कि नवरात्र खत्म होने के बाद देशभर में प्याज की खपत बढ़ती है, जिस अनुपात में खपत बढ़ी है, उतनी मात्रा में सप्लाई नहीं हो पाती है, जिसका असर कीमतों पर देखने को मिल रही है। अनुमान है कि अभी एक से डेढ़ सप्ताह तक कीमतों में थोड़ी और तेजी आएगी। उसके बाद नरमी देखने को मिल सकती है। क्योंकि गुजरात और राजस्थान से प्याज की आवक शुरू हो गई है।
मंडी में करीब 400 टन आवक कम
दिल्ली के आजादपुर मंडी में प्याज के बड़े आढ़ती राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सामान्य दिनों में मंडी में 1200 से 1500 टन प्याज की आवक होती है, जो घटकर अब एक हजार से 11 सौ टन के आसपा रह गई है। आजादपुर मंडी दिल्ली के बड़े हिस्से को प्याज का आपूर्ति करती है, जिस कारण से कीम पर असर पड़ना लाजमी है। 22 अक्तूबर को मंडी में प्याज की थोक कीमतें 28 से 32 रुपये प्रति कि के आसपास थीं, जो अब बढ़कर 35 से 40 रुपये प्रतिकिलो हो गई है।