चॉकलेट डे क्यों मनाया जाता है?

TOP स्टोरी Trending एंटरटेनमेंट

Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे कहा जाता है कि सबसे पहले साल 2009 में मनाया गया था। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन साल 1550 में पहली बार यूरोप (Europe) में चॉकलेट का आगमन हुआ था। इस दिन को यूरोप में चॉकलेट (Chocolate) की शुरुआत की वर्षगांठ के तौर पर मनाया जाता है। वैलेंटाइन (Valentine) सप्ताह का तीसरा दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है, जिस दिन लोग अपने प्रियजनों के साथ कैंडी और चॉकलेट का आदान-प्रदान करते हैं। हर साल 07 जुलाई को विश्‍व चॉकलेट दिवस मनाया जाता है। जानिए चॉकलेट डे (Chocolate Day) क्यों मनाया जाता है…
ये भी पढ़ेः Anushka Sharma Biography

Pic Social Media

बच्चों से लेकर बड़े तक, हर किसी को चॉकलेट (Chocolate) काफी पसंद होती है। इसकी बढ़ती लोकप्रियता की वजह से ही इन दिनों बाजार में कई तरह की चॉकलेट आसानी से मिल जाती हैं। लोग अपनी पसंद के मुताबिक तरह-तरह की चॉकलेट खाते हैं। जन्मदिन हो या कोई खुशी का मौका, लोग अक्सर चॉकलेट (Chocolate) के साथ इसका जश्न मनाते हैं। इतना ही नहीं चॉकलेट खाने से सेहत को कई सारे फायदे भी मिलते हैं, जिसकी वजह से भी कई लोग इसे खाना पसंद करते हैं।

जानिए चॉकलेट डे का इतिहास

चॉकलेट (Chocolate) का इतिहास लगभग 2500 साल पुराना माना जाता है। कहा जाता है कि इसकी खोज 2000 साल पहले अमेरिका के रेन फॉरेस्ट में की गई थी। वर्ल्ड चॉकलेट डे (Chocolate Day) यूरोप में चॉकलेट बनाने की शुरुआत की वर्षगांठ के तौर पर मनाया जाता है। चॉकलेट डे की शुरुआत साल 2009 में हुई थी।

Pic Social Media

इस दिन कैंडी स्टोर्स और सप्लायर अपनी बेहतरीन चॉकलेट (Chocolate) हर उम्र के लोगों को ऑफर करते थे। चॉकलेट थियोब्रोमा ककोआ ट्री (Theobroma Cacao Tree) के बीज से तैयार किया जाता है। इसकी मैक्सिको, सेंट्रल अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भाग में खेती की जाती है। कड़वे टेस्ट वाले बीजों को फरमेंट कर चॉकलेट का बेहतरीन टेस्ट तैयार किया जाता है।

चॉकलेट डे का क्या है महत्व?

चॉकलेट डे (Chocolate Day) का बड़ा महत्व है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फ्लेवर की याद दिलाता है। इस अवसर पर चॉकलेट प्यार, दुलार, खुशी और उत्सव का प्रतीक बन जाता है और लोग संस्कृति, रंग और समुदाय की सीमा को भूलकर मिलजुल कर चॉकलेट का आनंद लेते हैं।

चॉकलेट डे (Chocolate Day) वेलेंटाइन सप्ताह में एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह जोड़ों को सप्ताह की शुरुआत आनंदमय तरीके से करने की अनुमति देता है, जिससे सप्ताह के बाकी दिनों के लिए और अधिक रोमांटिक इशारों का माहौल तैयार होता है।

Pic Social Media

चॉकलेट डे के फायदे

  • चॉकलेट (Chocolate) सिर्फ खाने में ही टेस्‍टी नहीं होती है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी काफी अच्‍छी मानी जाती है। चॉकलेट (Chocolate) को एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना कहा जाता है। चॉकलेट सेहत के लिए फायदेमंद होती है।
  • चॉकलेट (Chocolate) तनाव को कम करने में मददगार होती है। कोको में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्ट्रेस को कम करने का काम करता है। इसे खाने से मूड बेहतर होता है।
  • चॉकलेट आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करती है। इसमें मौजूद फ्लेवेनॉल्स खून के थक्के बनने से रोकता है। ऐसे में इससे शरीर में ब्लड का फ्लो बेहतर तरीके से होता है।
  • इसके साथ ही अगर चॉकलेट (Chocolate) को सीमित मात्रा में खाया जाए तो ये आपकी स्किन के लिए भी अच्‍छी होती है। इसे खाने से स्किन में कसाव आता है।