Bihar

Bihar में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, नीतीश सरकार खोलेगी तीन नए विभाग

बिहार राजनीति
Spread the love

1 करोड़ युवाओं को नौकरी-रोजगार देने का लक्ष्य

Bihar News: बिहार में युवाओं के लिए रोजगार और नौकरी (Employment And Jobs) के अवसर तेजी से बढ़ाने की दिशा में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा कदम उठाया है। सीएम ने घोषणा की है कि राज्य में तीन नए विभाग (New Departments)- युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और नागर विमानन विभाग खोले जाएंगे। इस फैसले से बिहार में रोजगार सृजन और कौशल विकास की प्रक्रिया को नई गति मिलने की उम्मीद है।

1 करोड़ युवाओं को नौकरी-रोजगार देने का लक्ष्य

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने X पर ट्वीट कर कहा कि सरकार ने अगले 5 वर्षों (2025–30) में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए व्यापक रोडमैप तैयार कर लिया गया है। सीएम ने कहा कि युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, तकनीकी और उच्च शिक्षा को मजबूत करने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए नए विभागों का गठन बेहद जरूरी है।

युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग देगा नए अवसर

सरकार ने स्पष्ट किया है कि नए युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इससे राज्य में रोजगार का दायरा और विस्तृत होगा। सीएम के अनुसार, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, कौशल विकास मिशन और विभिन्न रोजगार योजनाओं की सघन मॉनिटरिंग की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Bihar: विधानसभा में CM नीतीश कुमार का संबोधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास पर रखा विस्तृत रोडमैप

बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम से बढ़ेगा ग्रामीण उद्योग

सरकार ने बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम बनाने का भी निर्णय लिया है। इसके तहत कृषि, पशुपालन, बागवानी, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प, ग्रामीण उद्योग, लघु एवं कुटीर उद्योग से जुड़ी उत्पाद श्रृंखला को मजबूत किया जाएगा। इससे न केवल उत्पादों की गुणवत्ता और आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि बड़ी संख्या में युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

युवाओं के भविष्य को लेकर सरकार प्रतिबद्ध

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि बिहार के युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। सीएम ने विश्वास जताया कि नए विभागों और योजनाओं के जरिए राज्य के युवा दक्ष, आत्मनिर्भर और सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Bihar: वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने CM नीतीश कुमार को 10वीं बार CM शपथ पर दी बधाई

पहले भी दिए 50 लाख रोजगार, अब लक्ष्य दोगुना

याद दिला दें कि 2020 में शुरू किए गए सात निश्चय पार्ट-2 के तहत नीतीश सरकार ने 10 लाख सरकारी नौकरियों और 10 लाख रोजगार के अवसर देने का लक्ष्य रखा था। अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 40 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। कुल मिलाकर 50 लाख लोगों को रोजगार देने के बाद अब सरकार अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।