सुरेश रैना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस प्रीमियर लीग के बने ब्रांड एंबेसडर

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल छत्तीसगढ़
Spread the love

Suresh Raina: टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और अपनी 2011 वनडे विश्वकप (ODI World Cup) जीत में टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना को छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। छत्तीसगढ़ में 7 जून को आईपीएल के तर्ज पर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन होगा। इसके लिए सुरेश रैना (Suresh Raina) को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (Chhattisgarh Cricket Premier League) के ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कोहली के बयान ने मचाई खलबली, कह दी बड़ी बात

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
बता दें कि रायपुर पहुंचे सुरेश रैना (Suresh Raina) डिप्टी CM अरुण साव (Arun Saw) से मुलाकात की। इस दौरान छत्‍तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में सुरेश रैना ने कहा, छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू होने वाले हैं। क्रिकेट लीग की तैयारियों को लेकर रायपुर आया हूं। छत्‍तीसगढ़ में इस लीग से क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।

टूर्नामेंट (Tournament) का आयोजन 7 से 16 जून तक किया जाएगा। सभी मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट को बीसीसीआई की अनुमति से आयोजन किया जा रहा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्डकप में इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी, रोहित ने इस खिलाड़ी को किया बाहर

सीसीपीएल (CCPL) में रायपुर राइनोज, रायगढ़ लायन्स, बस्तर बाइसन, बिलासपुर बुल्स, राजनांदगांव पैंथर्स, सरगुजा टाइगर्स टीम के बीच मुकाबला खेल जाएगा। रायपुर की कप्तानी छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कप्तान अमनदीप खरे को सौंपी गई है। बिलासपुर की कमान शशांक सिंह, राजनांदगांव की कप्तानी अजय मंडल को नियुक्त किया किया गया है। बस्तर की जिम्मेदारी शशांक चंद्राकर, रायगढ़ की शुभम अग्रवाल, सरगुजा टाइगर्स की आशुतोष को दी गई है। सभी टीमों में खिलाड़ी भी घोषित कर दिए गए है।

Pic Social Media