T20 World Cup 2024: 1 जून से होने होने वाली टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया (Team India) का घोषणा हो गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले विश्वकप में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे तो वहीं चोट के बाद भारतीय टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हो गई है।
ये भी पढ़ेः पाक क्रिकेट टीम का कोच बना ये दिग्गज, भारत को दिला चुका है विश्वकप
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) को भी इस टीम में जगह मिली है तो केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसके अलावा रोहित के साथ ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है।तो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखा गया है।
जबकि फिलहाल रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली तीसरे नंबर पर दिखाई देंगे। माना जा रहा था कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम में शामिल नहीं करना चाहिए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सिलेक्टर्स ने उन पर विश्वास जताया है।
ऑलराउंडर के रूप में टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अलावा शिवम दुबे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जबकि स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा हैं। पेसर के रूप में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज दिखाई देंगे। मोहम्मद शमी चोटिल हैं तो टीम इंडिया के सिलेक्टरों के पास बहुत विकल्प नहीं था। हालांकि, आवेश खान और खलील अहमद जरूर रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में हैं।
बता दें कि भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 05 जून, 2024 को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा, इसके बाद 09 जून, 2024 को उसी स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला होगा। इसके बाद भारत क्रमशः 12 और 15 जून को यूएसए और कनाडा से खेलेगा।
ये भी पढ़ेः IPL2024: जैक्स ने जड़ा तूफानी शतक, RCB ने GT को 9 विकेट से हराया
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।