Sidhu Moosewala Brother: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की मां चरण कौर अपने नवजन्मे बच्चे को लेकर पहली बार घर (Home) पहुंचीं। चरण कौर की डिलीवरी एक हफ्ते पहले बठिंडा के अस्पताल में हुई थी। बीते शनिवार को उन्हें अस्पताल (Hospital) से छुट्टी दे दी गई। कड़ी सुरक्षा के बीच मूसेवाला की हवेली में नवजन्मे शुभदीप (Shubdeep) का गृह प्रवेश करवाया गया। देखिए शानदार तस्वीरें…
ये भी पढ़ेः Monalisa ने मचाया धमाल…शेयर होते ही तस्वीरें हो गई वायरल
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
बठिंडा के अस्पताल से निकलने के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) और मां चरण कौर ने अपने बच्चे के साथ तलवंडी साबो स्थित तख्त दमदमा साहिब पहुंचे और वहां माथा टेका। सिखों के 5 तख्तों में दमदमा साहिब शामिल है।
दमदमा साहिब (Damdama Sahib) में माथा टेकने के बाद मूसेवाला के माता-पिता दोपहर बाद अपने गांव पहुंचे। यहां चरण कौर पहली बार अपने नवजन्मे बेटे के साथ हवेली में दाखिल हुईं।
पारिवारिक सदस्यों और गांव वालों द्वारा छोटे सिद्धू (Chhote Sidhu) का शानदार स्वागत किया गया। वहीं परिवार ने नवजन्मे बच्चे के साथ तख्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेका। जैसे ही अस्पताल से दोनों को छुट्टी मिली तो गांव की महिलाओं ने गिद्दा और भंगड़ा डालकर खुशी मनाई। हवेली में शादी जैसा माहौल है।
विदेश में करवाया IVF ट्रीटमेंट
बलकौर सिंह ने अपने बेटे की डिलीवरी से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज पंजाब सरकार (Punjab Government) को सौंप दिए हैं। चरण कौर के इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक से गर्भधारण करने की खबरों के बाद केंद्र सरकार ने इस बारे में पंजाब सरकार को लेटर जारी कर रिपोर्ट मांगी थी। केंद्र सरकार का पत्र मिलने के बाद पंजाब सरकार ने बलकौर सिंह से जरूरी दस्तावेजों की डिमांड की थी।
भारत सरकार (Indian Government) की ओर से 2021 में बनाए गए असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (ART) एक्ट के मुताबिक IVF तकनीक से 21 साल से 50 साल तक की महिलाएं ही गर्भधारण कर सकती हैं जबकि चरण कौर की उम्र 58 साल है। इसी पर केंद्र ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की थी।
बलकौर सिंह (Balkaur Singh) के मुताबिक, उनकी पत्नी चरण कौर ने IVF ट्रीटमेंट विदेश से लिया और डिलीवरी पंजाब में करवाई है। IVF से प्रेग्नेंट होने के बाद जरूरी ट्रीटमेंट भी सरकारी अस्पताल से लिए गए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार और कोई डिटेल मांगेगी तो वह उसे भी उपलब्ध करवाएंगे। सिद्धू मूसेवाला की मां ने IVF तकनीक से गर्भधारण करने के बाद 17 मार्च को अपने बेटे को जन्म दिया था।