Greater Noida: नेफ़ोवा का होली मिलन..सभी को दी शुभकामनाएँ

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

नेफ़ोवा फ़ाउंडेशन की मुहिम जनता की थाली में होली का त्योहार सभी लोगों के बीच मनाया गया। सभी सदस्यों ने गुलाल लगाकर और गले मिलकर जनता की थाली में आए सभी लोगों का स्वागत किया।
इस अवसर पर जनता की चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने अब तक रजिस्ट्री ना होने, मेट्रो ना आने पर निराशा जताई और तय किया कि हर हफ़्ते सोसायटियों में इस तरह की चौपाल लगाई जाएगी। ये चौपाल पूरी तरह ग़ैर-राजनीतिक होगा।

pic: social media

जनता की थाली में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा है कि जनता को जागरुक करने के अभियान को जारी रखेंगे और इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।

pic: social media

जनता की चौपाल में ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र की अलग-अलग सोसाइटी से शामिल दीपांकर कुमार, रोहित मिश्रा, राजकुमार, ज्योति जायसवाल, आर सी भट्ट, रवींद्र सिन्हा, राकेश रंजन, दीपक गुप्ता, पुनीत चौहान, पवन चौधरी, गंगेश कुमार, पुष्पेश पंत, दीपक गुप्ता, राकेश रंजन तथा अन्य गणमान्य लोग ने प्रस्ताव दिया कि वर्तमान में देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है एवं आदर्श आचार संहिता लगी हुई है इसलिए हम लोग इस दौरान किसी भी तरह का प्रदर्शन नहीं करेंगे। इस 2 महीने के समय का सदुपयोग अगले हफ्ता से हर सोसाइटी में घूम घूम कर सोसाइटी की आंतरिक समस्या एवं पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कॉमन सार्वजनिक समस्या को लेकर एक डाटा तैयार करने में किया जाए.

pic: social media

जिसके बाद समस्त ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसाइटियों से उन समस्याओं की कैटेगरी बनाकर सभी डाटा को संकलित कर रिपोर्ट तैयार किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री जी के समक्ष उसको चुनाव संपन्न होने के पश्चात प्रस्तुत किया जाएगा.